डाटा कर्मियों के वेतन में 1621 रुपये की बढ़ोतरी

आसनसोल : एगिये आसनसोल प्रोजेक्ट के तहत नगर निगम के ऑनलाईन प्रोजेक्ट में निगम के विभिन्न विभागों में कार्यरत 124 स्टॉफ को क्रिसमस का उपहार देते हुए मेयर जितेंद्र तिवारी ने उनके वेतन में प्रतिमाह 1621 रूपये के बढोत्तरी की घोषणा की. उषाग्राम स्थित हिंदी भवन के सभागार में मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2018 4:23 AM
आसनसोल : एगिये आसनसोल प्रोजेक्ट के तहत नगर निगम के ऑनलाईन प्रोजेक्ट में निगम के विभिन्न विभागों में कार्यरत 124 स्टॉफ को क्रिसमस का उपहार देते हुए मेयर जितेंद्र तिवारी ने उनके वेतन में प्रतिमाह 1621 रूपये के बढोत्तरी की घोषणा की.
उषाग्राम स्थित हिंदी भवन के सभागार में मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि निगम के ऑनलाइन प्रोजेक्ट के तहत निगम के 106 वार्डों में घर-घर सर्वे, मेपिंग, डाटा इंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि कार्योँ में कार्यरत कर्मियों का वेतन 7,092 रूपये से बढ़ाकर 8,713 रूपये प्रतिमाह कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट में कार्यरत लोगों को एक साल पूरा होने वाला है.
जहां एक तरफ अन्य संस्थानों में वेतन बढ़ोत्तरी के लिए कर्मियों को आंदोलन करना पड़ता है, वहीं एक साल पूरा होने के पहले ही निगम प्रशासन ने इन कर्मियों को बिना मांगे ही यह उपहार दे दिया है.
एक साल पहले निगम के विभागीय कार्यों के ऑनलाईन किये जाने के तहत प्रोजेक्ट एगिये में टैक्स विभाग, बर्थ एंड डेट विभाग में फिल्ड सर्वे एक्सक्यूटिव व ऑपरेटरों की नियुक्ति की गयी थी. सालाना बीस हजार रूपये वेतन बढ़ोत्तरी की घोषणा सुनकर सभी कर्मियों ने एक साथ हर्षोल्लास के साथ मेयर श्री तिवारी का आभर प्रकट किया. टीएमसीपी के गौरव गुप्ता, आदर्श शर्मा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version