ईंट-भट्ठे पर हादसे में तीन मजदूरों की मौत, कच्ची ईंटों की ढेर धराशायी होने से दबे मजदूर
कल्याणी : ईंट भट्ठे में काम करते समय कच्ची ईंट की ढेर के गिरने से उसके नीचे दबकर तीन मजदूरों की जान चली गयी. मंगलवार की सुबह करीब 10.30 बजे यह दुर्घटना कालीगंज थाना के देवग्राम फाड़ी अंतर्गत स्थित पानीघाटा के एक ईंट भट्ठा में हुई. मृतकों के नाम बच्चू शेख (30), मुजिबर शेख (34) […]
कल्याणी : ईंट भट्ठे में काम करते समय कच्ची ईंट की ढेर के गिरने से उसके नीचे दबकर तीन मजदूरों की जान चली गयी. मंगलवार की सुबह करीब 10.30 बजे यह दुर्घटना कालीगंज थाना के देवग्राम फाड़ी अंतर्गत स्थित पानीघाटा के एक ईंट भट्ठा में हुई. मृतकों के नाम बच्चू शेख (30), मुजिबर शेख (34) और इब्राहीम खादीम (48) बताये गये हैं.
आरोप है कि ईंट भट्ठा के मालिक की लापरवाही और उस सड़क से गुजरने वाले भारी वाहनों के कंपन से यह हादसा हुआ है. इस हादसे में पांच मजदूर जख्मी हुए हैं. उनका इलाज पानीघाटा अस्पताल में चल रहा है. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशका जतायी जा रही है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह ईंट भट्ठा में रोजाना की तरह कामकाज आरंभ हुआ. 12 मजदूर उस ढेर से सूखी कच्ची ईंटों को पकाने के लिए दूसरी जगह ले जाने का काम कर रहे थे. तभी ईंट की ढेर उनपर गिर पड़ी.
ईंटों को गिरता देख करीब में काम कर रहे कुछ मजदूर भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब हुए, लेकिन बीच में काम कर रहे कुछ मजदूर उसके नीचे दब गये. हादसे के बाद वहां चीख- पुकार मच गयी. घटना के बाद काम कर रहे मजदूर ईंट के मलबे को हटाने में जुट गये. इस घटना को लेकर मजदूर आक्रोशित हो उठे. हादसे की सूचना पाकर देवग्राम फांड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची.
अचेत व जख्मी पड़े मजदूरों को पुलिस की मदद से पानीघाटा अस्पताल ले जाया गया,जहा डाक्टरों ने तीन मजदूर को मृत घोषित कर दिया. ईंट भट्ठा के मालिक और उसे चलाने वालों को गिरफ्तार करने की माग पर आक्रोशित मजदूर देवग्राम फाड़ी के सामने प्रदर्शन करने लगे. उन्हें काबू में करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.