आद्रा : ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर बेटी सहित दंपती की हुई मौत

आद्रा : पुरुलिया जिले के गुड़ा थाना अंतर्गत बांकुड़ा पुरुलिया राष्ट्रीय राजमार्ग 32 के जबजबी गांव के समक्ष तेज गति से जा रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही सुमित लायक (48), उनकी पत्नी चंद्रानी लायक (41) तथा उनकी बेटी देवस्मिता लायक (15) की मौत हो गयी. तीनों पुरुलिया शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2018 7:04 AM
आद्रा : पुरुलिया जिले के गुड़ा थाना अंतर्गत बांकुड़ा पुरुलिया राष्ट्रीय राजमार्ग 32 के जबजबी गांव के समक्ष तेज गति से जा रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही सुमित लायक (48), उनकी पत्नी चंद्रानी लायक (41) तथा उनकी बेटी देवस्मिता लायक (15) की मौत हो गयी.
तीनों पुरुलिया शहर के भाटबांध के निवासी थे. ट्रक चालक तथा खलासी वाहन छोड़ कर भाग गये. पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है. स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर कुछ समय के लिए सड़क जाम की. पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद आंदोलन समाप्त हो गया. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुरुलिया सदर अस्पताल में फार्मासिस्ट पद पर कार्यरत सुमित लायक अपनी पत्नी और बेटी के साथ अपनी ससुराल बांकुड़ा जिले के सालतोल थाना अंतर्गत हदल दा गांव गये थे. मंगलवार की सुबह बाइक से तीनों पुरुलिया अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान पुरुलिया की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी.
इसके कारण घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गयी. बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. ट्रक चालक तथा खलासी वाहन छोड़ कर भाग निकले. स्थानीय निवासियों ने पुलिस की मदद से तीनों को निकालकर पास के सरकारी अस्पताल में भेजा, जांच के बाद चिकित्सकों ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया.
दुर्घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने कुछ समय के लिए सड़क जाम की. पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद आंदोलन समाप्त हुआ. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दी गयी. इलाके में मातम छाया हुआ है.

Next Article

Exit mobile version