21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आद्रा : पांच दिवसीय जयचंडी पहाड़ उत्सव आज से, प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्ण पाबंदी

आद्रा : पांच दिवसीय 13वां जयचंडी पहाड़ उत्सव शुक्रवार से शुरू हो जायेगा. तैयारी जोर-शोर से चल रही है. गुरुवार को रघुनाथपुर अनुमंडल अधिकारी डॉ आकांक्षा भास्कर, रघुनाथपुर अनुमंडल पुलिस अधिकारी सत्यव्रत चक्रवर्ती, मेला कमेटी के चेयरमैन सह रघुनाथपुर नगरपालिका अध्यक्ष भवेश चटर्जी, उत्सव कमेटी के अध्यक्ष तरुणी बावरी, सचिव मृत्युंजय चौधरी ने पूरे पर्यटन […]

आद्रा : पांच दिवसीय 13वां जयचंडी पहाड़ उत्सव शुक्रवार से शुरू हो जायेगा. तैयारी जोर-शोर से चल रही है. गुरुवार को रघुनाथपुर अनुमंडल अधिकारी डॉ आकांक्षा भास्कर, रघुनाथपुर अनुमंडल पुलिस अधिकारी सत्यव्रत चक्रवर्ती, मेला कमेटी के चेयरमैन सह रघुनाथपुर नगरपालिका अध्यक्ष भवेश चटर्जी, उत्सव कमेटी के अध्यक्ष तरुणी बावरी, सचिव मृत्युंजय चौधरी ने पूरे पर्यटन स्थल का मुआयना किया.
पर्यटन उत्सव कमेटी के चेयरमैन भवेश चटर्जी, सचिव मृत्युंजय चौधरी ने बताया कि पांच दिनों तक चलने वाले उत्सव की तैयारी पूरी हो चुकी है. इस मेले में पर्यटकों को तमाम सुविधाएं प्रदान करने के लिए मेला कमेटी ने पूरी तैयारी कर ली है. मेला को देखते हुये जयचंडी पहाड़ के नीचे अस्थायी रूप से महिलाओं के लिये सुलभ शौचालय शुरू किया गया है.
सुरक्षा के मद्देनजर मेला प्रांगण एवं उत्सव प्रांगण में सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं. इसके अलावा किसी भी प्रकार की सुविधाओं को देखते हुये मेला कमेटी के सदस्य हमेशा तैयार रहेंगे. स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के लिये मेडिकल कैंप की व्यवस्था की गयी है. सुरक्षा के लिये पुलिस कैंप लगाया गया है. मेला प्रांगण को प्लास्टिक मुक्त रखने के लिए सभी स्थानों पर प्लास्टिक निषेधाज्ञा संबंधी बैनर, पोस्टर लगाये गये हैं.
प्लास्टिक, थर्मोकोल का व्यवहार करने वालों के खिलाफ मेला कमेटी कड़ी कार्रवाई करेगी. उत्सव के दौरान स्थानीय तथा पड़ोसी जिले के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.बॉलीवुड तथा टोटके कलाकार भी अपनी कला का जादू बिखेरेंगे. रघुनाथपुर अनुमंडल अधिकारी डॉक्टर आकांक्षा भास्कर ने कहा कि पर्यटन उत्सव को सफल बनाने के लिये प्रशासन की ओर से पूरी सहायता की जा रही है. प्लास्टिक, थर्मोकोल के व्यवहार पर पूर्ण पाबंदी है.
अनुमंडल अधिकारी ने स्वयं विभिन्न स्टाल पर जाकर प्लास्टिक, थर्मोकोल के प्लेट, ग्लास आदि सीज करवा दिया. प्लास्टिक, थर्मोकोल का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी. उल्लेखनीय है कि सत्यजीत राय की मशहूर फिल्म ‘हीरक राजार देशे’ इसी पहाड़ के नीचे फिल्मायी गयी थी. मेले के मंच को सत्यजीत राय मंच नाम दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें