11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा को देश से बाहर खदेड़ेगी तृणमूल

पानागढ़/ बर्दवान : तृणमूल सांसद सह यूथ तृणमूल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ आवाज बुलंद करने का आह्वान किया. वे आगामी 19 जनवरी को ब्रिगेड में पार्टी की प्रस्तावित सभा के समर्थन में गलसी में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. सांसद श्री बनर्जी […]

पानागढ़/ बर्दवान : तृणमूल सांसद सह यूथ तृणमूल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ आवाज बुलंद करने का आह्वान किया. वे आगामी 19 जनवरी को ब्रिगेड में पार्टी की प्रस्तावित सभा के समर्थन में गलसी में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे.
सांसद श्री बनर्जी ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए जमकर भर्त्सना की. भाजपा सरकार की जमकर आलोचना की. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विकास मूलक कार्यों का गुणगान किया. उन्होंने राज्य के चहूं ओर हो रहे विकास के लेकर मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ की.
उन्होंने कहा कि 34 वर्ष के वाम सरकार में जो विकास नहीं हुआ, वह तृणमूल के महज सात वर्ष के शासन में हुआ है. उन्होंने कहा कि तृणमूल ने जिस तरह माकपा का मृत्युघंटा बजाया था, उसी तरह सांप्रदायिक भाजपा को भारत छोढ़ने के लिए बाध्य किया जायेगा.
भाजपा ऐसी राजनीतिक पार्टी है, जो हिंदु और मुसलमानों के विभाजन कर विकास बंद करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने जो आश्वासन दिया था, सभी आश्वासन पूरा किया है. लेकिन तृणमूल को चमकाने के लिए कही सीबीआई, कभी ईडी तथा आयकर विभाग लगाने की शिकायत की.
सांसद ने भाजपा ने हिंदु प्रीति के मुद्दे पर खिंचाई करते हुए बताया कि भाजपा राम को बेचती है. गाय के नाम पर भी राजनीति हो रही है. मुख्यमंत्री धर्म को लेकर राजनीति नही करती है. उन्होंने आगामी 19 जनवरी को ब्रिगेड जनसभा के आयोजन को लेकर कार्यकर्ता, समर्थकों व नेताओं के साथ ही आम जनता को भारी से भारी संख्या में आने का आह्वान किया.
उन्होंने आवास योजना में हो रही धांधली के खिलाफ तृणमूल नेताओं को चेतावनी दी. समारोह मे मंत्री सपन देबनाथ, मंत्री असीमा पात्र, पूर्ब बर्दवान के जिला परिषद अध्यक्ष शंपा धाढा, उपाध्यक्ष देबु टुडु, उज्जवल सेनगुप्त, आसनसोल के मेयर सह विधायक जितेन्द्र तिवारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें