6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापुर: मतभेद भुला भाजपा को खदेड़ने का संकल्प

दुर्गापुर : तृणमूल के स्थापना दिवस पर मंगलवार को शहर के विभिन्न इलाकों के पार्टी कार्यालयों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. भिरंगी तृणमूल कार्यालय में पूर्व मेयर अपूर्व मुखर्जी ने झंड़ा फहराया. पूर्व पार्षद चंदन साहा, निमाई गोराई आदि मौजूद थे. श्री मुखर्जी ने कहा कि कांग्रेस को अलविदा कह ममता बनर्जी ने […]

दुर्गापुर : तृणमूल के स्थापना दिवस पर मंगलवार को शहर के विभिन्न इलाकों के पार्टी कार्यालयों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. भिरंगी तृणमूल कार्यालय में पूर्व मेयर अपूर्व मुखर्जी ने झंड़ा फहराया. पूर्व पार्षद चंदन साहा, निमाई गोराई आदि मौजूद थे. श्री मुखर्जी ने कहा कि कांग्रेस को अलविदा कह ममता बनर्जी ने वर्ष 1998 में तृणमूल की स्थापना की.
वर्ष 2019 में सांप्रदायिक पार्टी भाजपा को देश से बाहर का रास्ता दिखाने का संकल्प कर्मियों को लेना होगा. मतभेद बुलाकर एक साथ काम करना होगा. 12 नंबर वार्ड के आमराई मोड़ के समीप दुर्गापुर स्टील प्लांट ठेका श्रमिक कार्यालय मैं स्थापना दिवस मना. जिला तृणमूल के कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी तथा एमएमआईसी प्रभात चटर्जी ने झंडा फहराया. पार्षद बबीता मुखर्जी, चेयरमैन शेख शहाबुद्दीन, अध्यक्ष हीरालाल साह, ओमियो मुखर्जी, शेख आताहर, शेख राजू, शेख मानिक आदि मौजूद थे.
श्री चटर्जी ने कहा कि स्थापना दिवस पर आपसी मतभेद भूलाकर पार्टी को मजबूत करना होगा. श्री मुखर्जी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने झूठा वादा कर सरकार गठित की. सभी वायदे झूठे निकले.29 नंबर वार्ड अंतर्गत सागरभांगा तृणमूल कार्यालय में पार्षद सुनील चटर्जी ने झंडा फहराया. बेनाचिटी, बिधाननगर, स्टेशन बाजार, इस्पात नगर के विभिन्न वार्डों में झंडा फहराया गया और कार्यक्रम आयोजित किये गये.
पानागढ़ में तृणमूल स्थापना दिवस पर कंबल वितरण
पानागढ़ : पानागढ़ रेलपार रेलवे मैदान में तृणमूल के स्थापना दिवस पर 350 जरूरतमंदों के बीच मंगलवार को कंबल वितरण किया गया. कांकसा ग्राम पंचायत की प्रधान शुक्ला सिंह, मदन अग्रहरि, मोकिम खान, डॉ पूर्णेन्दु आदि उपस्थित थे. तृणमूल नेता कार्तिक सिंह ने कहा कि ठंड के कारण हो रही असुविधा को देखते हुए नव वर्ष और पार्टी स्थापना दिवस पर कंबल वितरण किया गया.
दूसरी ओर विभिन्न इलाकों में तृणमूल कर्मियों ने स्थापना दिवस मनाया. पानागढ़ रेलपार नूतन पल्ली में पार्टी झंड़ा फहराया. शंकर गुरुंग , संदीप सिंह महल आदि उपस्थित थे.
पुरूलिया में मना टीएमसी का स्थापना दिवस, वस्त्र वितरण
आद्रा. पुरूलिया जिले में विभिन्न शहरों तथा ग्रामीण इलाकों में मंगलवार को तृणमूल का स्थापना दिवस मनाया गया. जिला अध्यक्ष सह मंत्री शांतिराम महतो ने जिला कार्यालय में पार्टी झंडा फहराया एवं केक काटा.
सांसद मृगांक महतो, वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे. काशीपुर, मानबाजार, पाड़ा, रघुनाथपुर, बलरामपुर, जयपुर, झालदा, बाघमुंडी, मानबाजार-दो, हुडा, पहुंचा आदि इलाकों में पार्टी का झंडा फहराया गया एवं केक काटे गये. कई स्थानों पर जरूरतमंदों के बीच वस्त्र एवं कंबल बांटे गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें