सीतारामपुर : पार्क से कवि नजरूल की प्रतिमा चोरी

सीतारामपुर : नियामतपुर न्यू रोड स्थित नजरूल पार्क से विद्रोही कवि काजी नजरुल इस्लाम की प्रतिमा चोरी हो गई. स्थानीय पार्षद बादल पुईतुंड़ी ने इसे निंदनीय बताते हुए नियामतपुर फांड़ी पुलिस को सूचना दी. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही प्रतिमा बरामदगी का आश्वासन दिया. स्थानीय लोगों ने बुधवार की सुबह देखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2019 3:57 AM
सीतारामपुर : नियामतपुर न्यू रोड स्थित नजरूल पार्क से विद्रोही कवि काजी नजरुल इस्लाम की प्रतिमा चोरी हो गई. स्थानीय पार्षद बादल पुईतुंड़ी ने इसे निंदनीय बताते हुए नियामतपुर फांड़ी पुलिस को सूचना दी.
पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही प्रतिमा बरामदगी का आश्वासन दिया. स्थानीय लोगों ने बुधवार की सुबह देखा कि प्रतिमा अपने स्थान पर नहीं है. इसकी जानकारी स्थानीय पार्षद को दी गई.
वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की. नियामतपुर पुलिस फांड़ी प्रभारी से तत्काल कार्रवाई की मांग की. सनद रहे कि नजरूल पार्क के रखरखाव का दायित्व नियामतपुर ट्रक ऑनर एसोसिएशन का है. पार्क परिसर में स्थित एसोसिएशन कार्यालय काफी समय से बंद है. पार्क शराबियों का अड्डा बन गया है.
पुलिस ने पार्क परिसर से शराब की कई खाली बोतलें बरामद की हैं. पार्षद श्री पुईतुंड़ी ने इसकी जानकारी फोन से मेयर जितेंन्द्र तिवारी को दी हैं. उन्होंने संबधित अधिकारियों को जांच करने को कहा है.