Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
दुर्गापुर : चोरी के विभिन्न मामलों में तीन गिरफ्तार
Advertisement
दुर्गापुर : न्यू टाउनशिप थाना इलाके के बैंक कार्यालय में चोरी के प्रयास और दो मंदिरों में हउई चोरी में पुलिस ने फूलझड़ डांगापाड़ा निवासी विष्णु क्षेत्रपाल उर्फ नान्टू, अमरावती बंबई कॉलोनी निवासी अकाश बाउरी एवं अष्टम बाउरी उर्फ क्षेत्रपाल को गिरफ्तार किया. गुरुवार को उन आरोपियों को दुर्गापुर महकमा अदालत में एसीजेएम के समक्ष […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
दुर्गापुर : न्यू टाउनशिप थाना इलाके के बैंक कार्यालय में चोरी के प्रयास और दो मंदिरों में हउई चोरी में पुलिस ने फूलझड़ डांगापाड़ा निवासी विष्णु क्षेत्रपाल उर्फ नान्टू, अमरावती बंबई कॉलोनी निवासी अकाश बाउरी एवं अष्टम बाउरी उर्फ क्षेत्रपाल को गिरफ्तार किया. गुरुवार को उन आरोपियों को दुर्गापुर महकमा अदालत में एसीजेएम के समक्ष पेश किया गया. पुलिस जांच अधिकारी ने मामले की जांच के लिए कोर्ट से उन्हें पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया.
पुलिस के अनुसार बीते 29 दिसंबर को अमरावती डिफेंस कॉलोनी में यूबीआई में चोरी के प्रयास तथा इलाके के मंदिरों में चोरी करने का आरोप इनके खिलाफ है. पुलिस पूछताछ के बाद इनके सहयोगियों तक पहुंचने का प्रयास करेगी. बैंक के सीसीटीवी कैमरे में तीन अपराधियों के चेहरे कैद हुए थे.
थाना प्रभारी विजन समादार ने कहा कि रिमांड पर लेकर इनके साथियों को गिरफ्तार किया जायेगा. इन लोगों ने चोरी में शामिल रहने की बात स्वीकार की है. इनके खिलाफ पहले भी कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं.
ठगी के मामले में दो गिरफ्तार, गये जेल
दुर्गापुर. कोक ओवेन थाना पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में स्कूलपाड़ा निवासी शुभम दास एवं रायडांगा निवासी सोमैन मजूमदार को गिरफ्तार किया. गुरुवार को आरोपियों को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. सुनवाई के दौरान उनकी जमानत नामंजूर हो गई. इनके खिलाफ 27 अगस्त को मामला दर्ज किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement