आसनसोल : गायत्री परिवार की भव्य कलशयात्रा निकली

आसनसोल : गायत्री परिवार ट्रस्ट (आसनसोल) ने विश्व शांति एवं मानव कल्याण के उद्देश्य से कालीपहाडी चक केशवगंज स्थित गायत्री आश्रम प्रांगण में चारदिवसीय 24 कुण्डीय शक्ति संवर्द्धन गायत्री महायज्ञ एवं श्री प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन किया. प्रथम दिन मंगलवार को घाघरबुढी मंदिर प्रांगण से विशाल कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 300 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2019 3:00 AM
आसनसोल : गायत्री परिवार ट्रस्ट (आसनसोल) ने विश्व शांति एवं मानव कल्याण के उद्देश्य से कालीपहाडी चक केशवगंज स्थित गायत्री आश्रम प्रांगण में चारदिवसीय 24 कुण्डीय शक्ति संवर्द्धन गायत्री महायज्ञ एवं श्री प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन किया.
प्रथम दिन मंगलवार को घाघरबुढी मंदिर प्रांगण से विशाल कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 300 से अधिक युवतियां एवं सैकड़ों श्रद्धालू बागबंदी होते हुए चककेशवगंज स्थित गायत्री आश्रम पहुंचे.
मंदिर से लाये गये जल से यज्ञस्थल का अभिषेक किया गया. संध्या समय प्रज्ञा पुराण ग्रंथ स्थापित किया गया. गायत्री पूजन प्रज्ञापुराण कथा का आयोजन किया गया. आसनसोल, कालीपहाडी, बर्नपुर, रानीगंज, जामुडिया से भारी संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालूओं की भीड़ रही.
आयोजकों ने कहा कि विश्व शांति एवं कल्याण के उद्देश्य से आयोजित 24 कुण्डीय शक्ति संवर्द्धन गायत्री महायज्ञ एवं श्री प्रज्ञा पुराण कथा के द्वारा मानव का कल्याण होगा और भीषण विभिषिकाओं से त्रस्त मानव समाज, संस्कृति राष्ट्र का उपकार संभव हो सकेगा.
बुधवार को ध्यान जप, प्राणायम, कुण्डीय गायत्री महायज्ञ, गुरूवार को कोष्ठी संकल्प, प्रज्ञा पुराण कथा वाचन एवं शतवेदीय दीपमहायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. शुक्रवार को 24 कुण्डीय यज्ञ एवं विविध संस्कार पुंसवन, अन्नप्रशन, नामकरण, विधारंभ, मंडन संस्कार, यज्ञोपवीत, विवाह संस्कार, विवाह दिपोत्सव आदि शुभ संस्कार किये जायेंगे.
संस्थान ने प्रतिदिन प्रसाद वितरण किया जायेगा. हरिद्वार शांतिकूंज गायत्री आश्रम से पधारे आश्रम के टोलीनायक जिया लाल वर्मा एवं सहायक बिजय प्रताप वर्मा, राजमणी यादव, नीरज कुशवाहा, आसनसोल आश्रम के मुख्य ट्रस्टी कन्हैया सिंह, राम जनम सिंह, ओम प्रकाश प्रसाद, जगदंबा प्रसाद तिवारी, हुकुम चौधरी, रिना बर्णवाल, माधुरी बर्णवाल, गोवर्धन बर्णवाल, स्थानीय परिव्राजक गौतम सिंह, इंदू मालाकार, अरविंद सिंह आदिउपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version