22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्दवान : बर्दवान विवि दीक्षांत समारोह में सम्मानित होंगे खिलाड़ी

बर्दवान : बर्दवान यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस वर्ष दीक्षांत समारोह में श्रेष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है. यूनिवर्सिटी के खेल विभाग ने दावा किया कि पहली बार खिलाड़ी भी सम्मानित होंगे. आगामी 12 फरवरी को यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में दीक्षांत समारोह आयोजित होगा. इसमें खिलाड़ी शैलेन मान्ना मेमोरियल सम्मान खिलाड़ियों को दिया […]

बर्दवान : बर्दवान यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस वर्ष दीक्षांत समारोह में श्रेष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है. यूनिवर्सिटी के खेल विभाग ने दावा किया कि पहली बार खिलाड़ी भी सम्मानित होंगे. आगामी 12 फरवरी को यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में दीक्षांत समारोह आयोजित होगा.
इसमें खिलाड़ी शैलेन मान्ना मेमोरियल सम्मान खिलाड़ियों को दिया जायेगा. कलकाता यूनिवर्सिटी में गोष्ठ पाल नाम से सम्मान दिया जाता था. कुलपति प्रो. निमाई साहा ने बताया कि खेलों का महत्व बढ़ रहा है.
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने स्पोटर्स कम्प्लेक्स तैयार करने का निर्णय लिया है. खिलाड़ियों को स्कॉलरशीप भी दी जा रही है. इस वर्ष दीक्षांत समारोह में श्रेष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा. एक साल पहले स्पोटर्स बोर्ड की बैठक में शिक्षा के साथ-साथ खेल को भी महत्व देने का निर्णय लिया गया था.
तय हुआ कि शिक्षा क्षेत्र में प्रोत्साहन दिया जाता है. उसी तर्ज पर खेल में भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है. यूनिवर्सिटी काउंसिल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई. सूत्रो के मुताविक वर्ष 2016-17 और 2017-18 के श्रेष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा.
खिलाड़ियों का चयन 21 जनवरी को कार्यकारिणी बैठक में किया जायेगा. इसबार 110 बिद्यार्थियो को स्वर्णपदक (गोल्ड मेडल) प्रदान किया जायेगा. कार्यकारिणी बैठक मै अंतर्राष्ट्रीय खेल विशेषज्ञ तुषार शील की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई थी. कार्यकारिणी कमेटी के दो सदस्य, उच्चशिक्षा विभाग के अधिकारी और यूनिवर्सिटी के स्पोटर्स विभाग के अधिकारी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें