आसनसोल : साइबर क्राइम पर छात्रों को किया जागरूक

आसनसोल : बड़ते साईबर अपराध एवं सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के उद्देश्य से आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस ने रेलपार स्थित आसनसोल रहमानिया हाई स्कूल के मिटींग हॉल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. स्कूल के शिक्षक व स्टूडेंटस शामिल हुए. आसनसोल नॉर्थ थाना प्रभारी शांतनू अधिकारी, ट्रॉफिक इंस्पेक्टर एसके दास, तापस दूबे, शेख रियाजूद्दीन, प्रधानाध्यापक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2019 3:16 AM
आसनसोल : बड़ते साईबर अपराध एवं सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के उद्देश्य से आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस ने रेलपार स्थित आसनसोल रहमानिया हाई स्कूल के मिटींग हॉल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया.
स्कूल के शिक्षक व स्टूडेंटस शामिल हुए. आसनसोल नॉर्थ थाना प्रभारी शांतनू अधिकारी, ट्रॉफिक इंस्पेक्टर एसके दास, तापस दूबे, शेख रियाजूद्दीन, प्रधानाध्यापक शुजात हूसैन आदि उपस्थित थे.
टीआइ श्री दास ने कहा कि लोग ट्रॉफिक नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने के कारण ही दुर्घटना होती है. उन्होंने कहा कि वाहन चालकों की मानसिकता बन गयी है कि नियमों का उल्लंघन होने पर सरकार को कुछ रूपये का जुर्माना अदा कर छुटकारा पाया जा सकता है.
दोपहिया चालक हेलमेट सर पर न पहनकर वाहनों के लूकिंग ग्लास पर टांगे फिरते हैँ. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जल्द ही नयी तकनीक के कारण लोग ट्रॉफिक नियमों का पालन करने को बाध्य हों जायेंगे.
बिना हेल्मेट पहने दोपहिया और बिना सेफ्टी बेल्ट पहने चार पहिया वाहन स्टार्ट ही नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि आईटी के शोधार्थियों ने नयी तकनीक विकसित कर ली है. जो दुर्घटना व सुरक्षा के तहत जल्द ही वाहनों में लगाये जायेंगे.
थाना प्रभारी श्री अधिकारी ने साईबर अपराधों से सतर्क करते हुए कहा कि अनजान लोगों को फोन पर अपनी गोपनीय वित्तिय जानकारियां साझा करने से बचें. उन्होंने कहा कि साईबर ठग ठगी के नीत नये हथकंडे अपना रहे हैँ. अब आपके खातों के अंतिम पांच अंक से ही ठग आपकी जमा पूंजी उडा सकते हैँ.

Next Article

Exit mobile version