जामुड़िया : शौचालयों में आठ सौ की दलाली
भारी उद्योग सह लोक उपक्रम राज्यमंत्री बाबुल ने लगाया आरोप केंद्र सरकार की योजनाओं को अलग नाम से किया जा रहा है लागू जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र में 1200 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण जामुड़िया : केंद्रीय भारी उद्योग सह लोक उपक्रम राज्यमंत्री सह स्थानीय सांसद बाबुल सुप्रिय ने रविवार को जामुड़िया के विभिन्न अंचलों में […]
- भारी उद्योग सह लोक उपक्रम राज्यमंत्री बाबुल ने लगाया आरोप
- केंद्र सरकार की योजनाओं को अलग नाम से किया जा रहा है लागू
- जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र में 1200 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण
जामुड़िया : केंद्रीय भारी उद्योग सह लोक उपक्रम राज्यमंत्री सह स्थानीय सांसद बाबुल सुप्रिय ने रविवार को जामुड़िया के विभिन्न अंचलों में 1200 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया.
बोगड़ा भाजपा कार्यालय में मंडल तीन तथा चार के अधीन छह सौ जरूरतमंदों को कंबल दिये गये. भाजपा के जिला अध्यक्ष लखन घड़ुई, उपाध्यक्ष डॉ प्रमोद पाठक, सुशांत मुखर्जी, सुनील सिंह, कुश चटर्जी, संतोष सिंह आदि उपस्थित थे. कुनुस्तोड़िया स्थित भाजपा कार्यालय में भी तीन सौ जरूरतमंदों को कंबल दिये गये.
भाजपा कार्यकर्ता लखन बाउरी, केशव पोद्दार, सुधा देवी उपस्थित थी. बागडीहा सिद्धूपुर स्थित अजय नदी के किनारे अंचल के तीन सौ जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया. भाजपा ने वनभोज भी आयोजित किया. मंडल अध्यक्ष गौतम मंडल उपस्थित थे.
मंत्री श्री सुप्रिय ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को नाम बदल कर अपना बता रही है तथा आम जनता को भ्रमित कर रही है. केंद्र सरकार द्वारा आवंटित राशि को खर्च करने नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में चारों ओर सिंडिकेट राज का बोलबाला है. बालू, कोयला तस्करी चरम पर है. कारोबार के बारे में जानते हुए भी पुलिस अधिकारी चुपचाप हैं.
उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण के दौरान लोगों से आठ सौ रुपये लिये जा रहे हैं. मगर इन शौचालयों में किसी में दरवाजा नहीं तो किसी में अन्य सुविधा नहीं मौजूद है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे.