बांकुड़ा : बांकुड़ा में दो दिवसीय श्रमिक मेला शुरू

बांकुड़ा : दोदिवसीय बांकुड़ा श्रमिक मेला का उद्घाटन रवींद्र भवन में रविवार को श्रम, विधि व न्याय सह पीएचइडी मंत्री मलय घटक ने किया. इसके पहले आदिवासी नृत्य से अतिथियों का स्वागत किया गया. पंचायत एवं जनस्वाथ्य अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री श्यामल सांतरा, अतिरिक्त जिलाशासक सव्यसाची सरकार, अतिरिक्त श्रम आयुक्त मोहम्मद नासीम, विधायक अरुप खां, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2019 3:09 AM
बांकुड़ा : दोदिवसीय बांकुड़ा श्रमिक मेला का उद्घाटन रवींद्र भवन में रविवार को श्रम, विधि व न्याय सह पीएचइडी मंत्री मलय घटक ने किया. इसके पहले आदिवासी नृत्य से अतिथियों का स्वागत किया गया.
पंचायत एवं जनस्वाथ्य अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री श्यामल सांतरा, अतिरिक्त जिलाशासक सव्यसाची सरकार, अतिरिक्त श्रम आयुक्त मोहम्मद नासीम, विधायक अरुप खां, विधायक शम्पा दरीपा, नगरपालिका के वाइस चेयरमैन दिलीप अग्रवाल, आलोका सेनमजूमदार आदि उपस्थित थी.
मंत्री श्री घटक ने कहा कि वामपंथी सरकार ने बीते 11 वर्षों में श्रमिकों के कल्याण मद में सिर्फ नौ करोड़ रुपये का अनुदान दिया था, किन्तु विगत सात वर्षों के दौरान ममता सरकार ने 1300 करोड़ रुपये का अनुदान दिया है.
इन योजनाओं से जुड़े श्रमिको की संख्या 23 लाख थी, वह सदस्यता बढ़ कर 1,01,78,000 हो गई है. कुछ ही दिनों में यह संख्या 1.20 करोड़ से अधिक हो जायेगी. उन्होंने कहा कि पहले बांकुड़ा में श्रम विभाग का कार्यालय नहीं था.
श्रमिकों को दुर्गापुर जाना पड़ता था. अब बांकुड़ा में ही उप श्रमायुक्त कार्यालय खोला गया है. अनुदान की राशि लाभुकों के बैंक खाते में जाती है. उन्होंने कहा कि भविष्य निधि के तहत प्रत्येक महीने श्रमिकों द्वारा 25 रूपये देने पर सरकार द्वारा तीस रुपये का अंशदान किया जाता है.
18 से 60 वर्ष होने पर ढाई लाख से भी ज्यादा का भुगतान श्रमिकों को मिलता है. बांकुड़ा सदर महकमा के 1365 लाभुकों को 1,03,43,420 रुपये की राशि प्रदान की गई. मेले में जिला शिल्प केंद्र, वस्त्र शिल्प अधिकार, डोकरा शिल्प, बांकुड़ा जिला वन विभाग, जिला प्रशासन समेत दर्जनों स्टॉल लगाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version