25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवनिर्मित श्रीरामकृष्ण मंदिर का उद्घाटन

आसनसोल : कन्यापुर विवेकानंद सारणी स्थित रामकृष्ण मिशन परिसर में रविवार को नवनिर्मित श्रीरामकृष्ण मंदिर का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ. नये भवन का उद्घाटन रामकृष्ण मठ व रामकृष्ण मिशन बेलुड़ मठ के अध्यक्ष सह संघगुरु श्रीमत स्वामी स्मरनानंद ने किया. मंत्री मलय घटक, अड्डा के चेयरमैन तापस बनर्जी , एमएमआईसी अभिजित घटक, पार्षद श्रावणी मंडल […]

आसनसोल : कन्यापुर विवेकानंद सारणी स्थित रामकृष्ण मिशन परिसर में रविवार को नवनिर्मित श्रीरामकृष्ण मंदिर का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ. नये भवन का उद्घाटन रामकृष्ण मठ व रामकृष्ण मिशन बेलुड़ मठ के अध्यक्ष सह संघगुरु श्रीमत स्वामी स्मरनानंद ने किया. मंत्री मलय घटक, अड्डा के चेयरमैन तापस बनर्जी , एमएमआईसी अभिजित घटक, पार्षद श्रावणी मंडल भी उपस्थित थे.
सुबह सन्यासियों व ब्रह्मचारी भक्तों ने मंगल आरती, वेद मंत्र भजन व पाठ किया. स्वामी की प्रतिमा को साथ लेकर सन्यासी एवं ब्रह्मचारियों ने ढोल, मृदाल, झाल की सुमधुर ध्वनि के साथ पूरे मंदिर परिसर की परिक्रमा की. मंगल आरती की गयी.
स्वामी तत्वविधानंद महाराज ने वैदिक मंत्रों के साथ नवउद्घाटित मंदिर में पूजा अर्चना की. रामकृष्ण मठ व मिशन के ट्रस्टी स्वामी ज्ञानलोकानंद ने श्री श्री महाचंडी पाठ आरंभ किया. आगंतुक सन्यासी व ब्रह्मचारियों ने स्वामी के भजन व नाम संकीर्तन प्रस्तुत किया. दोपहर को धर्म सभा आयोजित की गयी.
धर्म सभा में रामकृष्ण मठ व मिशन (बेलुड़ मठ) के महासचिव स्वामी सुबीरानंद महाराज,बेलुड़ मठ के सह महासचिव स्वामी बलभद्रा नंद, रामकृष्ण मठ व मिशन( बेलुड़ मठ) के प्रबंधक व ट्रस्टी स्वामी गिरिशानंद, स्वामी शिवधिशानंद महाराज ने धर्म सभा को संबोधित किया. सभा में बड़ी संख्या में श्रद्धालू उपस्थित थे.
संध्या में रामकृष्ण मिशन (पटना) के स्वामी सुखानंद ने रामचरित मानस का पाठ किया. रामकृष्ण मिशन (आसनसोल) के सचिव सोमात्मानंद ने कहा कि संध्या आरती व प्रार्थना में बड़ी संख्या में श्रद्धालू शामिल हुए. परिचर्चा में स्वामी व माताजी के जीवन व शिक्षा की जानकारी दी गयी.
शारदा पीठ बेलुड़ मठ के अध्यक्ष स्वामी दिव्यानंद, रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान (कोलकाता) के स्वामी कृपानन्द, रामकृष्ण मिशन इन्स्टिट्यूट ऑफ कल्चर (कोलकाता) के अध्यक्ष स्वामी सुपर्णानंद, रामकृष्ण वेदांता सेंटर (लुसाका, जाम्बिया) के सचिव स्वामी देबप्रियानंद, वेदांता सोसाइटी (टोरंटो, कनाडा) के सचिव स्वामी कृपामयी ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें