आसनसोल : अब प्लेटफॉर्मों पर टीटीई बेचेंगे रेल टिकट
आसनसोल : रेल यात्रियों के लिए एक खास खबर. अब रेल यात्रियों को टिकट खरीदने के लिए टिकटघर में लाइन लगाने की जरूरत नहीं है. अब घूमते-घूमते ही रेल टिकट खरीद सकते है. रेलवे अधिकारियों ने रेलयात्रियों की समस्याओं को दूर करते हुए टीटीइ के हाथ में पीओएस मशीन सौंपने का निर्णय लिया है. जल्द […]
आसनसोल : रेल यात्रियों के लिए एक खास खबर. अब रेल यात्रियों को टिकट खरीदने के लिए टिकटघर में लाइन लगाने की जरूरत नहीं है. अब घूमते-घूमते ही रेल टिकट खरीद सकते है.
रेलवे अधिकारियों ने रेलयात्रियों की समस्याओं को दूर करते हुए टीटीइ के हाथ में पीओएस मशीन सौंपने का निर्णय लिया है. जल्द ही टीटीई को पीओएस मशीन दी जायेगी. अब रेलयात्री एटीएम, क्रेडिट कार्ड व पैसा से प्लेटफॉर्म पर ही टिकट खरीद सकते हैं.
टीटीई को पीओएस मशीन आइआरसीटीसी कार्यालय से दी जायेंगी. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आये दिन रेलयात्री बेटिकट रेल यात्रा कर रहे है. इससे रेलवे के राजस्व में काफी कमी आयी है. राजस्व की कमी दूर करने के लिए टीटीई को पीओएस मशीन दी जा रही है.
इसके लिए टीटीई के नाम से आइआरसीटीसी कार्यालय में एक आवेदन दिया जायेगा. इसके बाद उनके नाम से मशीन दी जायेगी.
टी-कैटरिंग स्टॉल को भी पीओएस मशीन
अब रेलयात्री प्लेटफार्म सामान खरीदारी करेंगे तो पक्की रसीद मिलेगा. पहले रेलयात्रियों को बिल नहीं दिया जाता था. एसे में कुछ दुकानदारों द्वारा रेलयात्रियों से रेट से अधिक पैसे वसूल लेते थे.
कुछ दुकानदारों द्वारा खुदरा नहीं रहने पर नहीं दिया जाता था. अब रेल यात्री कोई सामान कार्ड से भी खरीद सकेंगे. इसके लिए गया रेलवे स्टेशन स्थित एक नंबर प्लेटफॉर्म से लेकर नौ नंबर प्लेटफॉर्म पर बने टी-कैटरिंग स्टॉल पर दुकानदारों को पीओएस मशीन दी जायेगी.
चोरी की घटनाओं पर लगेगा अंकुश
टिकटघर से रेल टिकट खरीदने के दौरान कई बार पॉकेटमारी की घटना घट चुकी है. रेल यात्री टिकट खरीदने के लिए लाइन में खड़े रहते हैं. वह अपना नंबर आने का इंतजार में लगे रहते हैं. इसी बीच चोर गिरेह के सदस्य रेल यात्रियों की पॉकेटमारी कर फरार हो जाते हैं और रेल यात्रियों को पता भी नहीं चलता था. टिकट लेने के दौरान कई बार मारपीट की घटना भी घट चुकी है. टीटीई द्वारा टिकट मिलने के बाद टिकटघर रेलयात्रियों को लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. साथ ही टिकटघर पर ज्यादा दबाव भी नहीं रहेगा.