15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचसीआरहाई स्कूल के बूथ जायेंगे पोलिटेक्निक में

रूपनारायणपुर : हिंदुस्तान केबल्स रूपनारायणपुर हाई स्कूल में स्थित तीन बूथ क्रमशः 32, 33 और 34 को स्थानीय नजरूल सेन्टनरी पोलिटेक्निक में शिफ्ट किया जायेगा. सोमवार को सालानपुर प्रखण्ड कार्यालय में इस मुद्दे पर आयोजित सर्वदलीय बैठक में यह निर्णय लिया गया. अध्यक्षता सहायक निर्वाचकीय पंजीकृत अधिकारी (एईआरओ) सह बीडीओ तपन सरकार ने किया. तृणमूल […]

रूपनारायणपुर : हिंदुस्तान केबल्स रूपनारायणपुर हाई स्कूल में स्थित तीन बूथ क्रमशः 32, 33 और 34 को स्थानीय नजरूल सेन्टनरी पोलिटेक्निक में शिफ्ट किया जायेगा. सोमवार को सालानपुर प्रखण्ड कार्यालय में इस मुद्दे पर आयोजित सर्वदलीय बैठक में यह निर्णय लिया गया.
अध्यक्षता सहायक निर्वाचकीय पंजीकृत अधिकारी (एईआरओ) सह बीडीओ तपन सरकार ने किया. तृणमूल के प्रतिनिधि मोहम्मद अरमान, भोला सिंह, माकपा के मेघनाथ बनर्जी, अशोक बनर्जी, कांग्रेस के रनेन बागची आदि उपस्थित थे. भाजपा का कोई प्रतिनिधि बैठक में शामिल नहीं हुआ.
बैठक में हुए निर्णय की रिपोर्ट एईआरओ, जिला चुनाव अधिकारी को भेजी जायेगी. जिसके आधार पर जिला चुनाव अधिकारी 25 जनवरी को सर्वदलीय बैठक कर उक्त निर्णय पर आम सहमति बनाकर अपनी रिपोर्ट 31 जनवरी के अंदर राज्य चुनाव आयोग को भेजेंगे.
सनद रहे कि हिंदुस्तान केबल्स संस्था बंद होने के उपरांत उसके द्वारा संचालित उक्त हाई स्कूल भी बंद हो गया. इस विद्यालय में मतदान केंद्र था और तीन बूथ थे. तीनों बूथों में कुल मतदाता की संख्या 26 सौ थी. यहां बिजली, पानी सहित अन्य सारी बुनियादी सुविधा उपलब्ध नहीं है. इसकी सूचना स्थानीय बीडीओ द्वारा जिला चुनाव अधिकारी को भेजने के बाद इन बूथों का स्थल बदलने का निर्णय हुआ.
जिसके तहत सोमवार को सर्वदलीय बैठक हुयी. जिसमें सभी पार्टी ने प्रतिनिधियों ने इन बूथों के स्थान परिवर्तन पर अपनी सहमति जताई और सर्वसम्मति से इन बूथों स्थानीय पॉलिटेक्निक में शिफ्ट करने का निर्णय हुआ.
एईआरओ श्री सरकार ने बताया कि इन बूथों पर एचसीएल संस्था की अपर केशिया, लोअर केशिया, हॉस्टल कॉलोनी, बी वन, बी टू थान बी थ्री कॉलोनी, न्यू कॉलोनी के नागरिक मतदान करते थे. संस्था बंद होने के बाद यहां से सभी लोग शिफ्ट कर गये. तीन बूथ मिलाकर फिलहाल यहां मतदाता की संख्या साढ़े तीन सौ रह गयी है.
कन्टीन्यूअस अपग्रेडेशन का कार्य चल रहा है. यहां से और भी मतदाताओं का नाम कट सकता है. सर्वदलीय बैठक की रिपोर्ट जिला चुनाव अधिकारी को भेज दी जायेगी. जिसके आधार पर आगे की कार्यवाई होगी .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें