profilePicture

यूजीसी टीम का केएनयू दौरा 30 से, 12 बी स्तरीय ग्रेडिंग के लिए पात्रता की जांच होगी

आसनसोल : 30 जनवरी से विश्वविधालय अनुदान आयोग (नयी दिल्ली) की टीम काजी नजरूल यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय दौरे को लेकर कुलपति डॉ साधन चक्रवर्ती ने सोमवार को यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों का मुआयना किया. प्रोफेसर शांतनू घोष, विकास पदाधिकारी परिमलेंदू बनर्जी, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष व प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे. कुलपति डॉ चक्रवर्ती के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2019 12:48 AM
आसनसोल : 30 जनवरी से विश्वविधालय अनुदान आयोग (नयी दिल्ली) की टीम काजी नजरूल यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय दौरे को लेकर कुलपति डॉ साधन चक्रवर्ती ने सोमवार को यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों का मुआयना किया. प्रोफेसर शांतनू घोष, विकास पदाधिकारी परिमलेंदू बनर्जी, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष व प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे.
कुलपति डॉ चक्रवर्ती के नेतृत्व में टीम सदस्यों ने यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों, क्लास रूम, कमरों, प्रशासनिक भवन, विधाचर्चा भवन, सेमिनार हॉलों, यूनिवर्सिटी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, सफाई, लाईट, पार्किंग जोन आदि का मुआयना किया.
ज्ञात हो कि विश्वविधालय अनुदान आयोग की टीम केएनयू में 12 बी स्तरीय ग्रेडिंग के लिए 30 जनवरी से तीन दिवसीय दौरे पर आने वाली है. आयोग की टीम यूजीसी अधिनियम 1956 की धारा 12 (बी) ग्रेडिंग के तहत यूनिवर्सिटी के केंद्रीय वित्तिय सहायता प्राप्त करने के मानकों का निरीक्षण कर पात्रता तय करेगी.
कुलपति डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि वर्तमान में काजी नजरूल यूनिवर्सिटी को सिर्फ राज्य सरकार से ही वित्तिय सहायता मिल रही है. यूनिवर्सिटी के उदघाटन से लेकर अब तक के किये गये सारे निर्माण कार्य आदि राज्य सरकार से मिले वित्तिय सहयोग द्वारा पूरे किये गये हैँ.
आयोग की टीम केएनयू में तीन दिवसीय निरीक्षण कर यूनिविर्सिटी के विभिन्न मानकों की जांच कर यूनिवर्सिटी के केंद्रीय सरकार से वित्तिय पात्रता तय करेगी.
टीम सदस्यों द्वारा पात्रता निर्धारित कर सकारात्मक कार्रवाई के बाद काजी नजरूल यूनिवर्सिटी को केंद्र सरकार की वित्तिय सहायता भी प्राप्त हो सकेगी. जिससे यूनिवर्सिटी का और विस्तार हो सकेगा और कई प्रोजेक्टस पर कार्य किये जा सकेंगे.
यूनिवर्सिटी में कई नये विभागों, भवन, अत्याधुनिक लाइब्रेरी आदि का निर्माण किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि केएनयू को एक विश्व स्तरीय यूनिवर्सिटी में परिणत किये जाने का सपना साकार हो सकेगा. जिसका लाभ यहां के स्थानीय लोग और भावि छात्र छात्राओं को मिल सकेगा.

Next Article

Exit mobile version