10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चित्तरंजन, बराकर स्टेशनों का निरीक्षण किया डीआरएम ने

आसनसोल : मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा ने मंगलवार को आसनसोल–प्रधानखंता सेक्‍शन के बराकर स्टेशन तथा सीतारामपुर-झाझा सेक्‍शन के चित्तरंजन स्टेशन पर विकासात्मक कार्यों, एफओबी की हालत (फुट ओवर ब्रिज), केबिन, रिटायरिंग रूम, लेवल क्रॉसिंग गेट (समपार फाटक), संरक्षा पहलुओं/मदों, स्वच्छता और यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को समय पर विकासात्मक […]

आसनसोल : मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा ने मंगलवार को आसनसोल–प्रधानखंता सेक्‍शन के बराकर स्टेशन तथा सीतारामपुर-झाझा सेक्‍शन के चित्तरंजन स्टेशन पर विकासात्मक कार्यों, एफओबी की हालत (फुट ओवर ब्रिज), केबिन, रिटायरिंग रूम, लेवल क्रॉसिंग गेट (समपार फाटक), संरक्षा पहलुओं/मदों, स्वच्छता और यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को समय पर विकासात्मक /नवीकरण कार्यों को पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आदेश दि‍या.
संबंधित अधिकारियों को गाड़ियों के उचित अनाउंसमेंट, अनुरक्षण और साफ-सफाई, भीड़ नि‍यंत्रण, संरक्षा तथा परि‍चालनि‍क सुविधाओं के लिए भी आवश्‍यक निदेश दिया. श्री मिश्रा ने रेलवे क्वार्टरों में रहने वाले कर्मचारि‍यों के साथ बातचीत की और वादा किया कि उनकी शिकायतों का जल्द ही व्यापक स्‍तर पर चल रहे क्‍वार्टर मरम्मत कार्य के तहत निवारण किया जायेगा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये जायेंगे.
नि‍रीक्षण के दौरान एमके मीणा(वरि‍ष्‍ठ मंडल इंजीनियर,समन्‍वय), रंजीत कुमार (वरि‍ष्‍ठ मंडल इंजीनियर,स्‍पेशल), एस चक्रवर्ती (वरि‍ष्‍ठ मंडल परि‍चालन प्रबंधक), एमके मिश्रा (वरि‍ष्‍ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर) सुश्री अंजन (मंडल वाणि‍ज्‍य प्रबंधक) और वरिष्ठ पर्यवेक्षकमौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें