सांकतोड़िया : कंपनी ने किया थल सेना से जुड़े स्कूल के साथ एमओयू

सांकतोड़िया : ईसीएल ने सीएसआर योजना के तहत आशा स्कूल (पूर्वी जोन, भारतीय थल सेना) के साथ एमओयू किया है. महाप्रबंधक (सीएसआर व कल्याण) आरके श्रीवास्तव, मेजर जनरल इंचार्ज (प्रशासनिक) आरएस भदौरिया, ब्रिगेडियर (प्रशासनिक, पूर्वी जोन) मोहित मल्होत्रा, आशा स्कूल के लेफ्टिनेंट कर्नल सर्वेश्वर सिंह आदि उपस्थित थे. महाप्रबंधक श्री श्रीवास्तव ने कहा कि उत्पादन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2019 12:15 AM
सांकतोड़िया : ईसीएल ने सीएसआर योजना के तहत आशा स्कूल (पूर्वी जोन, भारतीय थल सेना) के साथ एमओयू किया है. महाप्रबंधक (सीएसआर व कल्याण) आरके श्रीवास्तव, मेजर जनरल इंचार्ज (प्रशासनिक) आरएस भदौरिया, ब्रिगेडियर (प्रशासनिक, पूर्वी जोन) मोहित मल्होत्रा, आशा स्कूल के लेफ्टिनेंट कर्नल सर्वेश्वर सिंह आदि उपस्थित थे.
महाप्रबंधक श्री श्रीवास्तव ने कहा कि उत्पादन, डिस्पैच में कंपनी सीआइएल की सभी यूनिटों में सबसे आगे चल रही है. सीएसआर एवं कल्याण क्षेत्र में भी कंपनी तेजी से आगे बढ़ रही है. कोलकाता में आशा स्कूल दिव्यांगों के लिए आर्मी वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन संचालित है. कंपनी ने स्कूल को बस उपलब्ध कराया है.
दिव्यांग बच्चों के उपकरण भी कंपनी देगी. स्कूल बस की देख-रेख पांच वर्षों तक कंपनी ही करेगी. बजट 86 लाख रुपये का है. प्रथम फेज में 32 लाख रूपये का एग्रीमेंट हुआ है. कंपनी ने 23 लाख रुपये का भुगतान किया है.
सनद रहे कि कंपनी अन्य पब्लिक सेक्टर में भी सीएसआर योजना के तहत काम कर रही है. इसके पहले रेलवे स्टेशनों पर आरओ प्लांट लगाये जाने को लेकर करार हुआ था. यात्रियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया गया था. भारतीय थल सेना के अधिकारियों ने इस पहल की काफी प्रशंसा की है. ब्रिगेडियर मोहित मल्होत्रा ने कहा कि दिव्यांगों के प्रति कंपनी की पहल अनुकरणीय है.

Next Article

Exit mobile version