बांदोवान में घर में लगी आग में जिंदा जली महिला
आद्रा : पुरूलिया जिले के बांदोवान थाना अंतर्गत मोदीडीह गांव की निवासी कपूरा मोदी (63) की मौत घर में लगी आग में जिंदा जलने से हो गई. दमकलकर्मियों ने उसके शव को बाहर निकाला. वह घर में अकेली रहती थी. घर में बिजली न रहने के कारण संभवत: ढिबरी जला कर सोई थी और उसी […]
आद्रा : पुरूलिया जिले के बांदोवान थाना अंतर्गत मोदीडीह गांव की निवासी कपूरा मोदी (63) की मौत घर में लगी आग में जिंदा जलने से हो गई. दमकलकर्मियों ने उसके शव को बाहर निकाला. वह घर में अकेली रहती थी. घर में बिजली न रहने के कारण संभवत: ढिबरी जला कर सोई थी और उसी से आग लग गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार सोमवार की देर रात ग्रामीणों ने उसके घर में आग लगी देखा. इसकी सूचना बगल के घर में रह रहे उसके पुत्र सुबोध मोदी को दी गई.
ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की. दमकल विभाग को भी सूचना दी गई. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. दमकलकर्मियों ने कपूरा मोदी को बुरी तरह से जलने की अवस्था में बरामद किया.
उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. मृतका के पुत्र सुबोध ने बताया कि वह सामान्य दिनों की तरह उसके घर में खाना खाने के बाद पास के मकान में सोने चली गई. मकान में बिजली नहीं होने के कारण वह ढिबरी जलाकर सोती थी.
संभवत: उसी से घर में आग लगी होगी. दमकल विभाग के कर्मियों ने कहा कि आग ढिबरी से लगने के कारण ही पूरे घर में फैल गई तथा कपूरा की उम्र अधिक होने से वह बाहर नहीं निकल पाई.