कोयलांचल ने धूमधाम से मनायी नेताजी की जयंती

आसनसोल/ बर्नपुर : आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बुधवार को आसनसोल, बर्नपुर सहित पूरे शिल्पांचल में विभिन्न संस्थानों, क्लबों व शिक्षण संस्थानों ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये. प्रभात फेरी निकाली गई. रक्तदान शिविर, कंबल वितरण आदि कार्यक्रम हुए. बीएनआर स्थित रवींद्र भवन के निकट राज्य के श्रम, विधि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2019 12:23 AM
आसनसोल/ बर्नपुर : आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बुधवार को आसनसोल, बर्नपुर सहित पूरे शिल्पांचल में विभिन्न संस्थानों, क्लबों व शिक्षण संस्थानों ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये. प्रभात फेरी निकाली गई. रक्तदान शिविर, कंबल वितरण आदि कार्यक्रम हुए.
बीएनआर स्थित रवींद्र भवन के निकट राज्य के श्रम, विधि व पीएचईडी मंत्री मलय घटक ने झँडा फहराया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. ननि चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, मेयर परिषद सदस्य (क्रीडा व संस्कृति) अभिजीत घटक, पार्षद श्रावणी मंडल आदि उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि देशवासी उनके बलिदान के लिए सदैव उनके ऋणी रहेंगे.
मंत्री श्री घटक ने ट्रॉफिक कॉलोनी स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. अड्डा चेयरमैन तापस बनर्जी, मेयर परिषद सदस्य (क्रीड़ा व संस्कृति) अभिजीत घटक, तृणमूल आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक वन के अध्यक्ष गुरूदास चटर्जी, तृणमूल कार्यकर्ता चंकी सिंह, काजल राय, मनोज यादव आदि उपस्थित थे.
आसनसोल यूथ सोशल एंड कल्चरल फोरम एवं वार्ड संख्या 40 तृणमूल कमेटी ने कंबल वितरण किया. दो सौ जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण और 20 वाहन चालकों के बीच हेलमेट वितरित किये गये.
मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा ने रेल ट्रॉफिक कॉलोनी स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मंडल के वरिष्ठ अधिकारी एवं विभिन्न ब्रांचों के पदाधिकारी उपस्थित थे. उन्होंने उन्हें महान स्वतंत्रता सेनानी बताते हुए युवाओं को उनके आदर्शों का अनुसरण करने का आग्रह किया.
जुबली मोड स्थित तृणमूल यूथ आासनसोल नॉर्थ ब्लॉक टू के कार्यालय में उन्हें स्मरण किया गया. यूथ ब्लॉक अध्यक्ष पवन कुमार साव, वार्ड अध्यक्ष मिलन मंडल, राहुल देव मंडल, अमल बाउरी, दिपंकर बाउरी, सलाउद्दीन आदि उपस्थित थे.
सीतारामपुर प्रतिनिधि के अनुसार शहीद रजा अंसारी के नेतृत्व में कुल्टी ब्लॉक फाब्ला ने न्यू रोड स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर 30 बच्चों में कॉपी, पेन बांटा गया.
इंडियन रिपोर्टर्स एशोसिएशन ने सीआरपीएफ के शहीद जवान संजीत कुमार हरिजन की स्मरण में श्रद्धांजलि सभा की. एमएमआईसी मीर हासिम, कुल्टी मदद फाउंडेशन के सचिव रविशंकर चौबे, पत्रकार संजय सिन्हा, ज्योतिषाचार्य डॉ सदाशिव त्रिवेदी, सुधा देवी यादव, संतोष वर्मा, पार्षद सह एनयूएलएम प्रभारी सीके रेश्मा, कुल्टी बालिका विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ममता मिश्रा, एनडी राष्ट्रीय विद्यालय शिक्षक प्रभारी गिरीश सिंह, भाजपा कुल्टी मंडल तीन के अध्यक्ष अमित गोराई, ईरा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद अली और महासचिव मोहम्मद जहांगीर शामिल थे. भाषण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, कवि सम्मेलन और मुशायरा आयोजित हुआ. जहांगीर आलम, बंटी विश्वकर्मा, खुर्शीद आलम, विश्वजीत शर्मा, अतिकुर रहमान, संजीत मोदी, अमरदीप सिंह चौहान, कल्याण दत्ता सक्रिय रहे.
इंडिया इंटरनेशनल स्कूल (आसनसोल) में दौढ़ आयोजित की गयी. थीम हरा भारत था. उधोगपति पवन गुटगुटिया, स्कूल निदेशक एके शर्मा, प्रधानाचार्य झुमा गायन, पूनम राव, पार्षद नूर रफत परवीन आदि उपस्थित थीं. प्रतिभागी स्कूल परिसर से कल्याणपुर हाउसिंग होकर चांदमारी से वापस स्कूल परिसर को लौटे.
कन्यापुर स्थित आसनसोल ब्रेल एकेडमी में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. स्टूडेंटसों ने संगीत प्रस्तुत किया गया.
बर्नपुर प्रतिनिधि के अनुसार नेताजी जन्मोत्सव पालन समिति की पहल पर दस नंबर गेट स्थित पर उनकी प्रतिमा पर आईएसपी के सीईओ अनिर्वाण दासगुप्ता ने माल्यार्पण किया. ईडी (पींएंडए) सीएस सिन्हा, ईडी (ऑपरेशन) एके सिंह, ईडी (एमएम) एसपी सिंह, ईडी (प्रोजेक्ट) एआर दासगुप्ता, जीएम (सेफ्टी) सुब्रत घोष,जीएम(सिक्यूरिटी) पीके पांडा, जीएम (आरएमपीएच) अमित मोईत्रा, जीएम (टीएस) अनुप कुमार, डीजीएम (पीआरओ) भाष्कर कुमार, डीजीएम (टीएस) अनुपम राय, राजभाषा प्रभारी सीएन पाठक, डिप्टी मैनेजर विकास प्रसाद उपस्थित थे.
बर्नपुर नवजवान क्लब ने बर्नपुर मैराथन 2019 का आयोजन किया. एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी तथा पार्षद श्रवण साव ने रवाना किया. तीन सौ प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया. महिला वर्ग में प्रथम श्यामली सेन को पांच हजार तथा पुरूष वर्ग में प्रथम धावक देवेन्द्र कुमार यादव को पांच हजार की नगद राशि दी गई.
ऋशिता घोष, मोनाली सेन, नेहा कुमारी, स्नेहा कुमारी राय, काजल कुमारी, वेनटीज फर्नाडीस, गोपाल राम, मृत्युजंय साव, हराधन हेम्ब्रम , एस प्रताप राव को भी नगद राशि के साथ प्रमाण पत्र दिया गया. हीरापुर ट्रैफिक प्रभारी मोहम्मद अली खान, समीर खान, प्रेम चौहान, उत्पल सेन, राखी मुखर्जी, प्रवीर धर, विश्वनाथ माजी, बिरजू दास, मानवेन्द्र राय, सहदेव लायक, सुनिल चौरसिया आदि उपस्थित थे.
डीवाईएफआई की बर्नपुर एरिया कमेटी ने बर्नपुर अस्पताल परिसर में विवेकानंद क्लब में रक्तदान शिविर आयोजित किया. जिला सचिव हेमंत प्रभाकर, अध्यक्ष अनामिका सरकार, अनुजित सेनगुप्ता, एसएम हसन, पार्षद प्रियव्रत सरकार, पार्षद विधान राय, अशोक मुखर्जी, कृष्णेन्दू घोष आदि उपस्थित थे. इस 15 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. जिसे बर्नपुर अस्पताल के ब्लड बैंक में जमा कराया गया.

Next Article

Exit mobile version