चित्तरंजन : वित्तीय वर्ष की निर्धारित लक्ष्य हासिल करेगा चिरेका
चित्तरंजन : चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) में गणतंत्र दिवस पर महाप्रबंधक प्रवीण कुमार मिश्रा ने ओवल मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.चिरेका महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष सुनीता मिश्रा, सदस्य, कर्मचारी, अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों से शिक्षक व विद्यार्थी, कर्मचारी परिषद के सदस्य आदि उपस्थित थे. आरपीएफ, भारत स्काउट्स एंव गाइड़्स के स्वयंसेवकों, नागरिक सुरक्षा संगठन […]
चित्तरंजन : चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) में गणतंत्र दिवस पर महाप्रबंधक प्रवीण कुमार मिश्रा ने ओवल मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.चिरेका महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष सुनीता मिश्रा, सदस्य, कर्मचारी, अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों से शिक्षक व विद्यार्थी, कर्मचारी परिषद के सदस्य आदि उपस्थित थे.
आरपीएफ, भारत स्काउट्स एंव गाइड़्स के स्वयंसेवकों, नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्य एवं सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड ने परेड प्रस्तुत किया. महाप्रबंधक श्री मिश्रा ने कहा कि 26 जनवरी, 1950 को चिरेका में रेल इंजनों का उत्पादन शुरू हुआ. उन्होंने कर्मचारियों से निष्ठापूर्वक कार्य करने का आग्रह किया ताकि आनेवाली नई चुनौतियों का सामना कर सकें.
चालू वित्त वर्ष में दिसंबर, 2018 तक, चिरेका 265 रेल इंजन उत्पादन कर चुका था. 2018-19 के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे. अक्तूबर,2018 में क्रू वाइस एवं वीडियो रिकार्डिंग सहित एयरो डायनेमिक डिजाइन के अधिकतम 200 किमी प्रति घंटा वाले प्रथम उच्च गति लोको डब्ल्यूएपी-5 का सफलतापूर्वक लोकार्पण हो चुका है.
चिरेका महिला कल्याण संगठन ने शिशु विहार, आशा किरण स्पास्टिक केंद्र एवं अन्य इकाइयों में ध्वजारोहण किया. कस्तूरबा गांधी अस्पताल के मरीजों में फल और अन्य उपयोगी वस्तुएं वितरित की गई. रेल सुरक्षा बल के सशस्त्र वाहिनी मुख्यालय पर महाप्रबंधक ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा रेल सुरक्षा बल के परेड़ की सलामी लीं.