आसनसोल : ”शिल्पांचल श्रेष्ठ दुर्गापूजा अवार्ड” समारोह आज
आसनसोल : अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वाहन और शिल्पांचल में दुर्गापूजा कमेटियों के बीच स्वस्थ प्रतियोगिता को बढ़ावा देकर आम जनता के लिए बेहतर पूजा का आयोजन करने के लिए कमेटियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से ‘प्रभात खबर’ ने द्वितीय वर्ष ‘शिल्पांचल श्रेष्ठ दुर्गापूजा अवार्ड’ कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम के तहत […]
आसनसोल : अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वाहन और शिल्पांचल में दुर्गापूजा कमेटियों के बीच स्वस्थ प्रतियोगिता को बढ़ावा देकर आम जनता के लिए बेहतर पूजा का आयोजन करने के लिए कमेटियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से ‘प्रभात खबर’ ने द्वितीय वर्ष ‘शिल्पांचल श्रेष्ठ दुर्गापूजा अवार्ड’ कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम के तहत निर्णायक मंडली द्वारा चयनित श्रेष्ठ पूजा कमेटियों को होटल सिग्नेचर में मंगलवार को सम्मानित किया जाएगा.
आसनसोल नगर निगम के मेयर सह पांडेश्वर के विधायक जितेंद्र तिवारी, पश्चिम बर्दवान जिला के अतिरिक्त जिलाशासक (शिक्षा) प्रशांत मंडल सहित अनेकों गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. यह प्रतियोगिता पांच केटगरी में हुयी थी. जिसमें बेस्ट आइडल केटेगरी में पुआबागान सार्वजनीन दुर्गापूजा कमेटी (बांकुड़ा) और रविन्द्रनगर उन्नयन सार्वजनीन दुर्गापूजा कमेटी (आसनसोल) संयुक्त रूप से विजयी हुयी.
बेस्ट लाईटनिंग केटेगरी में शिशुबागान सार्वजनीन दुर्गापूजा कमेटी (रानीगंज), बेस्ट थीम केटेगरी में भामूरिया बथेनेश्वर सार्वजनीन दुर्गापूजा कमेटी (भामूरिया), बेस्ट पंडाल केटेगरी में राधानगर एथेलेटिक क्लब सार्वजनीन दुर्गापूजा कमेटी (आसनसोल) और बेस्ट ओवरऑल केटेगरी में फुलजोड़ सार्वजनीन दुर्गापूजा कमेटी दुर्गापुर विजयी हुयी. इन कमेटियों को सम्मानित किया जायेगा. .