दुर्गापुर : शिल्पांचल में सर्दी का सितम, शीतलहरी से कंपकपी

दुर्गापुर : शिल्पांचल व इसके आसपास के इलाके में इन दिनों सर्दी का सितम जारी है. सुबह में कोहरा और दिनभर चल रही शीतलहर ने जीवन को जैसे रोक दिया है। सूरज की आँख मिचौली और बढ़ती ठंड का आम जनमानस पर सीधा असर पड़ रहा है. जनवरी महीने के अंतिम दिनो में भी सर्दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2019 11:58 PM

दुर्गापुर : शिल्पांचल व इसके आसपास के इलाके में इन दिनों सर्दी का सितम जारी है. सुबह में कोहरा और दिनभर चल रही शीतलहर ने जीवन को जैसे रोक दिया है। सूरज की आँख मिचौली और बढ़ती ठंड का आम जनमानस पर सीधा असर पड़ रहा है. जनवरी महीने के अंतिम दिनो में भी सर्दी कम होने का नाम नही ले रही है.

मौसम का मिजाज बार बार बदल रहा है। कभी रात में पाला, कभी सुबह कोहर.बादल छाए रहने और कभी धुधली धूप होने मौसम में ठिठुरन बरकरार है.मंगलवार को दिनभर चलीं बर्फीली हवाओं ने परेशान रखा. बुधवार को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है. बीते दो दिनो से चल रही शीतलहर से मंगलवार सुबह आठ बजे तक शहर के बाहर की सड़कों पर वाहनों का आवागमन कम दिखा.

वैसे सूर्यदेव समय पर प्रकट हो गए थे, लेकिन बादलों की लुकाछिपी से लोगों को कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है. बादलों के छाए रहने से भी ठंड बरकरार रही. जानकारों के अनुसार उत्तर भारत में हुई बर्फबारी का असर यहां भी दिखेगा और सर्दी तेज होगी. 24 घंटों में आसमान पर बादल छा सकते हैं. मंगलवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री तथा न्यून्तम तापमान 9 डिग्री
सेल्सियस रहा.

Next Article

Exit mobile version