बर्नपुर : बर्नपुर उत्सव में गोलू राजा का दिखा जलवा
बर्नपुर : बर्नपुर उत्सव कमेटी आयोजित बर्नपुर उत्सव में भोजपुरी गायक गोलू राजा ने अपने गानो से दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया. नाक के नथुनिया, पागल मनवा, ओठवा के लालिया, रखिअ सरईये भईया आदि गानो पर श्रोता जमकर नाचे. मंगलवार को बर्नपुर उत्सव का समापन सामारोह के दौरान महल यात्रा का मंचन हुआ. जिसमें मानिक […]
बर्नपुर : बर्नपुर उत्सव कमेटी आयोजित बर्नपुर उत्सव में भोजपुरी गायक गोलू राजा ने अपने गानो से दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया. नाक के नथुनिया, पागल मनवा, ओठवा के लालिया, रखिअ सरईये भईया आदि गानो पर श्रोता जमकर नाचे.
मंगलवार को बर्नपुर उत्सव का समापन सामारोह के दौरान महल यात्रा का मंचन हुआ. जिसमें मानिक चंद यात्रा समाज ने भैरवनाथ गांगुली द्वारा रचित नाट्क पर यात्रा का प्रदर्शन किया.
विख्यात नाटककार लखन ठाकुर के अभिनय देखने के लिये भीड उमड़ पडी. उत्सव कमेटी के सचिव प्रवीर सेन गुप्ता, संयुक्त सचिव सुनिल चौधरी, सत्यजीत मुखर्जी, प्रबोध राय, गणेश दास आदि उपस्थित थे. श्री सेन ने कहा कि इस वर्ष उत्सव में पहले की तुलना में अधिक भीड़ थी.
उत्सव में नेक्सा कार स्टॉल पर ऑन स्पॉट बुकिंग पर आकर्षक ऑफर ने कार प्रेमियों को आकर्षित किया. साथ की पुष्प प्रदर्शनी, हस्तशिल्प आदि मुख्य आकर्षण के केन्द्र थे. इस वर्ष टिकट की कीमतो को पहले से आधा रखा गया था. जिससे तरूणो को भी उत्सव में शामिल होने का मौका मिला. इससे आयोजको में भारी हर्ष है.