आसनसोल : एडीसीपी के चार कर्मियों को मिलेंगे पुलिस मेडल
आसनसोल : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के चार पुलिस अधिकारी और कर्मी को उनके बेहतर कार्य के लिए पुलिस मेडल से आगामी चार फरवरी को कोलकाता अलीपुर में स्थित उतीर्ण भवन में राज्य पुलिस और कोलकाता पुलिस द्वारा आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पुलिस मेडल से सम्मानित करेंगी. पूरे राज्य में कुल 114 पुलिस […]
आसनसोल : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के चार पुलिस अधिकारी और कर्मी को उनके बेहतर कार्य के लिए पुलिस मेडल से आगामी चार फरवरी को कोलकाता अलीपुर में स्थित उतीर्ण भवन में राज्य पुलिस और कोलकाता पुलिस द्वारा आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पुलिस मेडल से सम्मानित करेंगी. पूरे राज्य में कुल 114 पुलिस अधिकारी व कर्मी सम्मानित होंगे.
राज्य पुलिस विभाग प्रतिवर्ष बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मियों को नौ श्रेणी में पुलिस मेडल देकर सम्मानित करता है.
पुलिस मेडल 2016 के लिए प्रशंसा पदक श्रेणी में 30, निष्ठा पदक श्रेणी में नौ, शौर्य पदक श्रेणी में पांच, सेवा पदक श्रेणी में 55, मुख्यमंत्री मेडल फॉर बेस्ट इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर श्रेणी में पांच शौर्य पदक, 2017 श्रेणी में पांच, मुख्यमंत्री ब्रेवो अवार्ड- 2017 श्रेणी में तीन और बेस्ट केप्ट डिस्ट्रिक्ट तथा बेस्ट केप्ट पुलिस स्टेशन- 2017 श्रेणी में दो पुलिस अधिकारी व कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा. 114 अधिकारियों व पुलिसकर्मियों की सूची में पुलिस अधीक्षक से लेकर कांस्टेबल तक शामिल हैं.
कमिश्नरेट से पुलिस मेडल 2016 के सेवा पदक श्रेणी में कांकसा थाना के निरीक्षक प्रभारी संदीप चट्टोराज, आर्म्ड ब्रांच के सहायक अवर निरीक्षक प्रीतिश कुमार दास, सहायक अवर निरीक्षक विश्वजीत बरुआ तथा मुख्यमंत्री मेडल फॉर बेस्ट इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर श्रेणी में कुल्टी थाना के अवर निरीक्षक जुल्फिकार अली सम्मानित होनेवालों में शामिल हैं.