बर्दवान : खंडघोष में डाकसेवा बदतर, ग्रामीण परेशान
बर्दवान :पूर्ब बर्दवान जिले के खंडघोष में डाकघर सेवा में लापरवाही से ग्राहकों में भारी आक्रोश है. उनका आरोप है कि डाकघर के कर्मी उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं तथा किसी न किसी बहाने कार्य करने से इंकार कर देते हैं. हद तो यह है कि वे वरीय अधिकारियों से शिकायत करने की चुनौती भी […]
बर्दवान :पूर्ब बर्दवान जिले के खंडघोष में डाकघर सेवा में लापरवाही से ग्राहकों में भारी आक्रोश है. उनका आरोप है कि डाकघर के कर्मी उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं तथा किसी न किसी बहाने कार्य करने से इंकार कर देते हैं. हद तो यह है कि वे वरीय अधिकारियों से शिकायत करने की चुनौती भी देते हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि डाकघर में जाने पर कर्मियो का कहना होत है कि प्रधानमंत्री ने 12 हजार पत्र भेजने को कहा है. इसके लिए सभी अन्य कार्य बंद रहेंगे. यदि कोई शिकायत हैं तो प्रधानमंत्री के पास जायें. सावधि जमा योजना में राशि परिपक्व होने के बाद भी उसका भुगतान नहीं किया जा रहा है.
कर्मियों का कहना है कि डाकघर में कर्मियों की संख्या काफी कम है. प्राथमिकता के आधार पर कार्य करना पड़ता है.
खंडघोष के विधायक नवीनचंद्र बाग ने स्वीकार किया कि डाकघर में बदतर सेवा की शिकायत ग्रामीणों ने उनसे भी की है. इस संबंध में उन्होंने विभागीय अधिकारियों से बात की है. उन्होंने उचित पहल करने का आश्वासन
दिया है.