आसनसोल : गायक रूपंकर बागची ने दिखाया जलवा, बीबी कॉलेज का प्लेटिनम जुबली समारोह में मचायी धूम
आसनसोल : बीबी कॉलेज के प्लेटिनम जुबली वर्ष पर आयोजित सांस्कृतिक समारोह संहति में मंगलवार को स्टूडेंटसों ने सांस्कृतिक कार्यकम नृत्य, संगीत प्रस्तुत किया. कॉलेज के पूर्व स्टूडेंटस ने विशेष कार्यक्रम नाटक, गिटारवादन व एकल संगीत प्रस्तुत किया और अपने पूर्व अनुभवों को साझा किया. प्रिंसिपल डॉ अमिताभ बासू, अध्यापक चंचल विश्वास, अनिमेष मंडल, टीएमसीपी […]
आसनसोल : बीबी कॉलेज के प्लेटिनम जुबली वर्ष पर आयोजित सांस्कृतिक समारोह संहति में मंगलवार को स्टूडेंटसों ने सांस्कृतिक कार्यकम नृत्य, संगीत प्रस्तुत किया. कॉलेज के पूर्व स्टूडेंटस ने विशेष कार्यक्रम नाटक, गिटारवादन व एकल संगीत प्रस्तुत किया और अपने पूर्व अनुभवों को साझा किया. प्रिंसिपल डॉ अमिताभ बासू, अध्यापक चंचल विश्वास, अनिमेष मंडल, टीएमसीपी यूनिट के शिलादित्य रॉय, पवित्र गोपाल घोष, प्रलय मिश्र व विभिन्न विभागों के अध्यापक व स्टूडेंटस उपस्थित थे.
संध्या समय कोलकाता के बांग्ला गायक रूपंकर बागची ने अपने सुमधुर गीतों पर श्रोताओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया. श्रोताओं की मांग पर उन्होंने बांग्ला व हिंदी के कई पसंदीदा गीत प्रस्तुत किये.
प्रिंसिपल डॉ बासू ने कहा कि अध्ययन के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से छात्र छात्राओं में नवऊर्जा का संचार होता है. कॉलेज स्थापना के 75 वें वर्ष पर प्लेटिनम जुबली समारोह चल रहा है. पूरे कॉलेज में उल्लास और उत्सव
का माहौल है.