बर्दवान : नादनघाट थाना अंतर्गत आटकेडांगा मे ससुराल में विवाहिता महिला सोनेहार बुबु (28) की अस्वभाविक मौत के आरोप मै मायके की ओर से ससुराल के तीन सदस्यो के खिलाफ पुलिस से शिकायत दर्ज किया गया. मृतका के चाचा अहमद अली ने पुलिस से शिकायत किया कि नौ साल पहले भतीजी का शादी हुई थी.
उससे आठ साल की कन्या और छह साल का बेटा भी है. आरोप है कि पति आजमल आली का पड़ोस की विवाहित महिला से अवैध संबंध था. इसे लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद हो गया. पति सहित ससुराल वालो ने जबरन किटनाशक खिलाकर मार दिया गया, फिलहाल ससूरालवालो फरार हैं.