profilePicture

कालाझरिया पंप हाउस से तीन अजगर बरामद

बर्नपुर : वार्ड संख्या 94 अंतर्गत कालाझरिया पंप हाउस के पंप लाइन से कर्मचारियो ने तीन अजगर सांप पकड़ कर वन विभाग को सौंप दिया. मेयर परिषद सदस्य (जलापूर्त्ति) पूर्णशशि राय भी वहां पहुंचे. सोमवार की सुबह पंप हाउस पर कार्य के दौरान अजय सिंह, मोहम्मद अंसारी, डेविड कर आदि ने तीन अजगर सांप देखा.प्रभात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2019 12:41 AM

बर्नपुर : वार्ड संख्या 94 अंतर्गत कालाझरिया पंप हाउस के पंप लाइन से कर्मचारियो ने तीन अजगर सांप पकड़ कर वन विभाग को सौंप दिया. मेयर परिषद सदस्य (जलापूर्त्ति) पूर्णशशि राय भी वहां पहुंचे. सोमवार की सुबह पंप हाउस पर कार्य के दौरान अजय सिंह, मोहम्मद अंसारी, डेविड कर आदि ने तीन अजगर सांप देखा.

उन्होंने सुरक्षित तरीके से तीनो को पकड़कर ड्रम में रख दिया. उनकी लंबाई क्रमश: नौ फुट, सात फुट तथा पांच फुट थी. पंप हाउस कर्मचारियों ने इसकी सूचना आसनसोल नगर निगम के अधिकारियो को दी.

एमएमआईसी (वाटर सप्लाई) श्री राय वन विभाग के अधिकारियो के साथ पहुंचे. जिसमें कल्याणपुर रेंज के वन विभाग अधिकारी जितेन लायक, मुक्ति बाउरी शामिल थे. वन विभाग अधिकारी अजगर सांपों को बोरे में भर कर अपने साथ ले गये. आदिनाथ लायक, उत्तम पाल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version