आसनसोल : हर्षोल्लास से सरस्वती प्रतिमाओं का विसर्जन
आसनसोल : अपकार गार्डेन स्थित पायल अपार्टमेंट परिसर में आयोजित सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन सदस्यों ने सोमवार को हर्षोल्लास के साथ किया. कमेटी सदस्यों ने प्रतिमा का विसर्जन सेनरेले रोड के निकट स्थित दत्तापुकुर में किया. पायल अपार्टमेंट पूजा कमेटी सचिव कल्याण गुप्ता, अध्यक्ष पप्पू सिंह, कोषाध्यक्ष पियूष कांति, दीप्ति लायक, आभा सरकार, बुलबुल दासगुप्ता, […]
आसनसोल : अपकार गार्डेन स्थित पायल अपार्टमेंट परिसर में आयोजित सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन सदस्यों ने सोमवार को हर्षोल्लास के साथ किया. कमेटी सदस्यों ने प्रतिमा का विसर्जन सेनरेले रोड के निकट स्थित दत्तापुकुर में किया.
पायल अपार्टमेंट पूजा कमेटी सचिव कल्याण गुप्ता, अध्यक्ष पप्पू सिंह, कोषाध्यक्ष पियूष कांति, दीप्ति लायक, आभा सरकार, बुलबुल दासगुप्ता, सरस्वती चक्रवर्ती, कावेरी गुप्ता, मंदिरा दास, सायंती दास, अर्पिता दास, मेघा चक्रवर्ती आदि उपस्थित थीं. कमेटी सदस्यों ने कहा कि श्रद्धापूर्वक विद्यादायिनी की अराधना की गयी्.
दोदिवसीय पूजा में सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य, संगीत में अपार्टमेंट के सदस्यों एवं बच्चों ने भागीदारी की. बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. चांदमारी स्थित बालबोधन विधालय (एचएस) की सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन सोमवार को श्रीनगर छठ घाट में गाजे बाजे के साथ किया गया.
शिक्षक प्रभारी संजीव कुमार, सच्चिदानंद सिंह, जेपी सोरेन, प्रमोद कुमार, एसके सिंह, मुकेश कुमार, तृप्ति सिंह, रेखा सिंह, चंचल कुमारी, रिया शर्मा आदि उपस्थित थी. स्कूल में प्रसाद वितरण किया गया.