पानागढ़ : गंगारामपुर गांव में है मातम पसरा , पुरुष शून्य है गांव

पानागढ़ : बीरभूम जिले के मयूरेश्वर थाना के कोटासुल मोड़ के पास सोमवार देर रात डंपर की चपेट में आकर माध्यमिक परीक्षार्थी की मौत की घटना के बाद रात भर हमलावरों की तलाश में पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया. इस बाबत कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. घटना के बाद से समूचा गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2019 1:53 AM

पानागढ़ : बीरभूम जिले के मयूरेश्वर थाना के कोटासुल मोड़ के पास सोमवार देर रात डंपर की चपेट में आकर माध्यमिक परीक्षार्थी की मौत की घटना के बाद रात भर हमलावरों की तलाश में पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया.

इस बाबत कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. घटना के बाद से समूचा गांव दहशत में है और मंगलवार सुबह से ही गांव के पुरुष घर छोड़कर चले गये हैं. थाना क्षेत्र के गंगारामपुर गांव की की माध्यमिक छात्रा तनुश्री बागदी की मृत्यु से समूचे गांव में मातम पसरा है.
तनुश्री माध्यमिक परीक्षा देने के लिए सोमवार को अपनी बहन के साथ साइकिल से नया बैग खरीदने के लिए मयूरेश्वर बाजार गयी थी.
सोमवार देर शाम तनुश्री बागदी की कोटसूल मोड़ के पास डंपर ने टक्कर में मौत हो गई थी. इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और घटनास्थल पर पहुंचकर तोड़फोड़ तथा आगजनी के साथ ही पुलिस पर पथराव किया गया.
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आंसू गैस तथा हल्का लाठीचार्ज किया था. दूसरी ओर इस दुर्घटना में तनुश्री की बहन ब्यूटी भी घायल हो गई थी जो अस्पताल में भर्ती है. तनुश्री के परिवार के लोगों का रो-रोकर
बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version