आसनसोल :मंडल रेल कार्यालय के शौचालय को अत्याधुनिक नये फिटिंग्स से सुसज्जित कर बुधवार से रेल कर्मियों के उपयोग के लिए खोल दिया गया. मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा ने कहा कि चार लाख रुपये की लागत से बनाये गये अत्याधुनिक सुसज्जित टॉयलेटों को नवीन पाइप और फिटिंग्स से युक्त किया गया है.
इनमें अच्छे किस्म के टाइल्स लगाकर इलाके के सौंदर्य को बढ़ाया गया है. पुरूष शौचालय में पुरूषों के लिए दो यूरिनल, एक वाश रूम एवं एक टायलेट की व्यवस्था है. महिला शौचालय में एक टायलेट, एक वाश रूम, एक यूरिनल की व्यवस्था की गयी है.