बर्नपुर : पेंशन स्कीम के बाद अब वेज रिवीजन की बारी
बर्नपुर : स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की पुरानी मांग पेंशन स्कीम लागू हो गयी है. इस्पात मंत्रालय ने इस संबंध में सोमवार को आदेश निर्गत कर दिया है. सेल तथा आरआइएनएल अब अपने-अपने हिसाब से स्कीम को लागू करेंगे. प्रबंधन ने पेंशन स्कीम के लिए 31 मार्च, 2023 तक […]
बर्नपुर : स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की पुरानी मांग पेंशन स्कीम लागू हो गयी है. इस्पात मंत्रालय ने इस संबंध में सोमवार को आदेश निर्गत कर दिया है. सेल तथा आरआइएनएल अब अपने-अपने हिसाब से स्कीम को लागू करेंगे. प्रबंधन ने पेंशन स्कीम के लिए 31 मार्च, 2023 तक का प्लान तैयार कर लिया है. पेंशन के बाद अब वेज रिवीजन की बारी है. वेज रिवीजन में सबसे बड़ी बाधा अफॉर्डिबिलिटी क्लाउज में परिवर्तन किया जायेगा.
सेल के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को इसका इंतजार है, पेंशन स्कीम का लाभ पहले चरण में वर्ष 2007 से दिसंबर 2011 तक के रिटायर होने वाले अधिकारियों और कर्मियों को मिलेगा. अधिकारियों के पेंशन मद में सेल प्रबंधन को लगभग 475 करोड़ रुपये और कर्मियों पर लगभग 1444.32 करोड़ रुपये खर्च करना होगा.