दुर्गापुर : शिल्पांचल इसके आसपास के इलाके मे युवाओं ने प्यार के उत्सव वैलेंटाइन वीक को उत्साह के साथ मनाते हुए गुरुवार को वैलेंटाइन डे मनाया. एक तो वसंत का मौसम और ऊपर से आबोहवा में मोहब्बत की मिठास. शिल्पांचल की सड़के गुलाब के फूलों की महक से जहां महक रहीं थी
वहीं युवाओं के चेहरे वैलेनटाइन डे पर अजीब सी खुशी के साथ चहक रहे थे. वैलेंटाइन डे पर शहर के बाजारों की रौनक देखने लायक थी. हर ओर फूलों की महक और गुलदस्तों की रंगत से सजी दुकानों में युवा खरीदारों को अपनी ओर लुभाती दिखी.