20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बराकर : टैक्स राशि से देश का होता है विकास

बराकर : आयकर आयुक्त अखिलानंद खाल्को ने कहा कि सरकार को मिलनेवाले टैक्स की राशि से देश का विकास होता है. इसलिए इनका भुगतान देशहित में जरूरी है. टैक्स की राशि से ही हवाई अड्डे, नेशनल हाइवे, आधुनिक अस्पताल आदि बनते हैं. वे बराकर में बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के स्तर से गुरूवार को आयोजित […]

बराकर : आयकर आयुक्त अखिलानंद खाल्को ने कहा कि सरकार को मिलनेवाले टैक्स की राशि से देश का विकास होता है. इसलिए इनका भुगतान देशहित में जरूरी है. टैक्स की राशि से ही हवाई अड्डे, नेशनल हाइवे, आधुनिक अस्पताल आदि बनते हैं. वे बराकर में बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के स्तर से गुरूवार को आयोजित टैक्स जागरूकता कैंप में व्यवसायियों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि टैक्स भुगतान के बाद व्यवसायी तनाव मुक्त हो जाते है.

टैक्स चोरी कर बचना बहुत मुश्किल हैं. जीएसटी से बचना मुश्किल है. इसमें सभी टौक्सों को समाहित किया गया है. बराकर में मध्यम स्तरीय व्यवसायियों की संख्या काफी अधिक है. धारा 44 एडी के अनुसार दो करोड़ रुपये से राशि कम होने से सिस्टम के अनुसार छह फीसदी टैक्स है.

मार्च तक धारा 44 एडी एडवांस टैक्स देने का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि आयकर विभाग से व्यवसायियों को कभी डरना नहीं चाहिए. विभागीय अधिकारी टैक्स भुगतान के नियमों की जानकारी व्यवसायी तक पहुंचा देंगे.

विभागीय अधिकारी पुरूषोत्तम बख्शी ने कहा कि न्यायसंगत टैक्स भुगतान की जानकारी देने आये हैं. दो लाख से अधिक नगद भुगतान एक व्यवसायी से नहीं ही लिया जा सकता है. यह धारा आयकर की धारा 269 एसटी के तहत है. 250 करोड़ रुपये तक 30 प्रतिसत टौक्स है. इससे अधिक होने पर 25 प्रतिशत टैक्स है.
अपर आयुक्त राम प्रसाद नाग, रोबिन मजूमदार, सपन गुहाकरता, कमलेंदू भगत, महेश जालान, बाल मुकुन्द अग्रवाल, गोल्डी, कैलाश अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, बलराम गोराई, अजय बर्णवाल, बालमुकंद अग्रवाल, महावीर प्रसाद भगत आदि उपस्थित थे. संचालन चेंबर अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल ने किया. आयोजन में सचिव अर्जुन अग्रवाल, मीठु माधोगोड़िया, रामेश्वर भगत, सुनील भालोटिया, सुरेश गोयल, पंकज बर्णवाल, सीताराम वर्णवाल, संदीप साव, अशोक वर्णवाल, जानकी बर्णवाल, किरण मेहता, सुरेश बर्णवाल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें