आसनसोल : सीएमपीडब्ल्यूए को हर वर्ष एक लाख ननि से, वार्षिक बैठक में मेयर जितेन्द्र तिवारी ने की आधिकारिक घोषणा
आसनसोल : कोल माइंस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन (ईस्टर्न जोन) ने गुरूवार को स्थानीय रवीन्द्र भवन में वार्षिक बैठक आयोजित की. मेयर जितेन्द्र तिवारी, महासचिव जितेन्द्र नाथ घोष, सचिव गौतम घटक, अध्यक्ष शांति गोपाल मुखर्जी, सीएमयू (इंटक) महासचिव सह जेबीसीसीआई सदस्य चंडी बनर्जी, एसके चन्द्र, सुब्रत बनर्जी आदि उपस्थित थे. महासचिव श्री घोष ने वार्षिक रिपोर्ट […]
आसनसोल : कोल माइंस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन (ईस्टर्न जोन) ने गुरूवार को स्थानीय रवीन्द्र भवन में वार्षिक बैठक आयोजित की. मेयर जितेन्द्र तिवारी, महासचिव जितेन्द्र नाथ घोष, सचिव गौतम घटक, अध्यक्ष शांति गोपाल मुखर्जी, सीएमयू (इंटक) महासचिव सह जेबीसीसीआई सदस्य चंडी बनर्जी, एसके चन्द्र, सुब्रत बनर्जी आदि उपस्थित थे.
महासचिव श्री घोष ने वार्षिक रिपोर्ट पेश किया. वक्ताओ ने विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की. 53 सदस्यीय नयी कार्यकारिणी समिति गठित की गई. अध्यक्ष शांतिगोपाल मुखर्जी, महासचिव जितेन्द्र नाथ घोष, उप महासचिव गौतम घटक, कोषाध्यक्ष श्यामापद मंडल चुने गये.
मेयर श्री तिवारी ने एसोसिएशन को नगर निगम के स्तर से प्रति वर्ष एक लाख रूपये की अनुदान राशि देने की घोषणा की.
उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के सदस्य को जरूरी दस्तावेज नगर निगम कार्यालय में जमा करा देगे. तो संस्था के बैंक खाते में एक लाख की अनुदान राशि भेज दी जायेगी. एसोसिएशन सदस्यो ने कहा कि एसोसिएशन कोलियरी मजूदर के न्यूनतम पेशन पांच हजार रूपये करने की मांग की थी. जेबीसीसीआई की बैठक में एक हजार रूपये को मंजूरी मिली.
योजना की मंजूरी के बाद भी ईसीएल में एक हजार पेंशन को मंजूर नहीं किया गया. इस योजना को शीघ्र चालू करने, अवकाश प्राप्ति के बाद मेडिकल की सुविधा सहित 18 सूत्री मांगो को लेकर एसोसिएशन लगातार प्रबंधन पर दबाव बना रहा है. श्रमिको के हित के लिये एसोसिएशन आंदोलन करता रहेगा.