कोलकाता : कोल इंडिया के तहत बीसीसीएल, इसीएल, सीसीएल, एमसीएल आदि इकाइयों में संचालित कोलियरी विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा कोयला खदान शिक्षक मोर्चा के नेतृत्व में गुरुवार को न्यूटाउन स्थित कोल भवन के सामने शिक्षकों के वेतन में सुधार समेत विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया. इसमें पश्चिम बंगाल के साथ ही दूसरे राज्यों से भी काफी संख्या में कोलियरी विद्यालयों के शिक्षक शामिल हुए
कोयला खदान शिक्षक मोर्चा के महासचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि वर्षों से कोलियरी विद्यालयों के शिक्षकों की स्थिति बदहाल है. दशकों से कोलियरी विद्यालयों के शिक्षक कोयला कर्मी और गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा प्रदान करते आ रहें है, लेकिन आज वही आंसू की घूंट पीकर जिंदगी जीने को मजबूर हैं, क्योंकि इस महंगाई में भी उनका वेतन न्यूनतम मजदूरी और ठेका मजदूरों के बराबर भी नहीं है. उन्हें मात्र पांच से सात हजार रुपये मासिक वेतन दिये जाते हैं और वह वेतन भी छह माह और एक साल पर मिलते हैं, ऐसे में उनकी हालत बदतर हो गयी है.