शराब दुकान खोले जाने को लेकर लोगों में रोष
दुर्गापुर : शहर के 15 नंबर वार्ड अंतर्गत बेनचिति स्थित खुदीराम नगर इलाके में शराब की दुकान खुलने से लोगो मे आक्रोश है. लोगो के बार-बार विरोध करने के बावजूद शराब दुकान खोले जाने की तैयारी कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस जगह पर शराब दुकान खोला जा रहा है उससे कुछ […]
दुर्गापुर : शहर के 15 नंबर वार्ड अंतर्गत बेनचिति स्थित खुदीराम नगर इलाके में शराब की दुकान खुलने से लोगो मे आक्रोश है. लोगो के बार-बार विरोध करने के बावजूद शराब दुकान खोले जाने की तैयारी कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस जगह पर शराब दुकान खोला जा रहा है उससे कुछ दूरी पर स्कूल चल रहा है.शराब दुकान के खुलने से इसका सीधा प्रभाव युवाओं पर पड़ेगा.
शराबियों का अड्डा होने से साधारण लोगो का चलना मुश्किल हो जाएगी, असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी बढ़ेगा. शराब दुकान का लाइसेंस सरकार उसी जगहों पर देती है जहां पर 200 मीटर के दायरे पर मंदिर या स्कूल नहीं होता है.
इसके बावजूद शराब दुकान खोलने की अनुमति किस अधार पर मिल जाता है जहां दुकान से कुछ दुरी पर स्कूल चल रहा है. मालूम हो कि महिलाओं ने शराब दुकान खोले जाने का विरोध कुछ दिनों पूर्व कर चुके हैं. स्थानीय पार्षद असीमा चक्रवर्ती ने बताया कि शराब दुकान खुल रहा है इसकी जानकारी उन्हें नही है. विषय के बारे में जानकारी लेने के बाद ही कोईटिप्पणी किया जाएगा.