हादसे में बाइक सवार की मौत, सड़क जाम

पानागढ़ : शुक्रवार देर रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत के बाद शनिवार सुबह बीरभूम जिले की सिउड़ी शहर बस स्टैंड के समक्ष मुख्य सड़क जामकर आदिवासियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया. इससे शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. अवरोध के कारण शहर में आवागमन बाधित हो गया. शुक्रवार दोपहर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2019 2:06 AM

पानागढ़ : शुक्रवार देर रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत के बाद शनिवार सुबह बीरभूम जिले की सिउड़ी शहर बस स्टैंड के समक्ष मुख्य सड़क जामकर आदिवासियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया. इससे शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. अवरोध के कारण शहर में आवागमन बाधित हो गया. शुक्रवार दोपहर में एक यात्री बस दुबराजपुर से सिउड़ी आ रही थी. शहर के बस स्टैंड के पास बाजार से लौट रहे बाइक सवार को कुचल दिया.

देर रात उसकी सिउड़ी अस्पताल में मौत हो गयी. घटना के विरोध में शनिवार सुबह से मुख्य सड़क पर आदिवासी समुदाय ने विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया. बताया जाता है कि घटना के बाद मृतक के परिजन बस के मालिक के साथ बात करना चाहते थे लेकिन कोई हल नहीं निकलने पर आदिवासियों ने हाथ में तीर-धनुष लेकर सिउड़ी बस स्टैंड के समक्ष धरना प्रदर्शन पर बैठ गए. एक सरकारी बस को जबरन निकलने की कोशिश की तो आदिवासियों ने तोड़फोड़ किया और चालक की पिटाई कर दी. घटना के बाद इलाके में तनाव हो गया.

आदिवासी नेता रविन सोरेन का आरोप है कि शुक्रवार को बस चालक ने जानबूझकर रामेश्वर मुर्मू को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया. घटना के विरोध में वे लोग मामले को लेकर बस मालिक से बैठक करना चाहते थे लेकिन बस मालिक ने इससे इंकार कर दिया. बाध्य होकर बस स्टैंड के समक्ष धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा हैं.

आदिवासी नेता का कहना है कि जब तक बस मालिक बैठक नहीं करता है तब तक हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. बसों के सिउड़ी बस स्टैंड से नहीं चलने से दैनिक यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पुलिस मौके वारदात पर पहुंच गई है तथा आदिवासियों को समझाने की कोशिश की जा रही है। खबर लिखे जाने तक मामला जस का तस बना हुआ था.

Next Article

Exit mobile version