बाबुल की टिप्पणी आपत्तिजनक, आपके आशीर्वाद से विधायक बना : मेयर

पांडेश्वर : पांडेश्वर इलाका मेरा परिवार है यहां की मां, बहनें मेरी मां-बहन हैं. सभी लोग मेरे परिवार के सदस्य हैं लेकिन यहां के सांसद बाबुल जी मुझे नामर्द कहकर आप सभी के बेटा-भाई को बेइज्जत किया है और हमलोगों को इसका जवाब प्रेम से देना होगा. शिवचर्चा के माध्यम से बाबुल को सुबुद्धि के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2019 3:17 AM

पांडेश्वर : पांडेश्वर इलाका मेरा परिवार है यहां की मां, बहनें मेरी मां-बहन हैं. सभी लोग मेरे परिवार के सदस्य हैं लेकिन यहां के सांसद बाबुल जी मुझे नामर्द कहकर आप सभी के बेटा-भाई को बेइज्जत किया है और हमलोगों को इसका जवाब प्रेम से देना होगा.

शिवचर्चा के माध्यम से बाबुल को सुबुद्धि के लिए भी प्रार्थना करना होगा कि वे ऐसी अनर्गल बयान ना दें. यह बात पांडेश्वर विधानसभा के विधायक व आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी ने एबीपीट में शिवचर्चा के दौरान कही.

उन्होंने महिलाओं से कहा कि में भी आपके ही घर का सदस्य हूं और आपलोगों के आशीर्वाद से विधायक बना हूं. इस भक्ति आयोजन में राज्य की मुख्यमंत्री और अपने गुरू भाई के लिये भी आशीर्वाद मांगेंगे. अगर मुझसे कोई गलती हुई हो तो उसे अपना परिवार का सदस्य समझ कर क्षमा करेंगे.
इससे पहले विधायक ने ग्रामीण मन्दिर का उदघाटन किया और शिवचर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए. इस अवसर पर गोपीनाथ नाग थाना प्रभारी मनोरजंन मंडल, वीरबहादुर सिंह, शिवनाथ घोष, संतोष पासवान, प्रहलाद साव, बुद्दिजीवी मंच के राजेश वर्मा, संजय झा, एस प्रसाद समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version