12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्नपुर : सेल कर्मियों के मुद्दों पर बैठक 28 को

बर्नपुर : बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ (बीएमएस) के पदाधिकारियों ने भारी उदयोग व लोक उपक्रम राज्यमंत्री बाबुल सुप्रिय से मुलाकात की. आईएसपी से जुड़ी समस्याओ पर चर्चा की गयी. पेंशन, डिप्लोमा इंजीनियरों के पदनाम जूनियर इंजीनियर और ठेका श्रमिको को केन्द्र सरकार निर्धारित न्यूनतम मजदूरी भुगतान आदि को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. यूनियन नेतआओं ने […]

बर्नपुर : बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ (बीएमएस) के पदाधिकारियों ने भारी उदयोग व लोक उपक्रम राज्यमंत्री बाबुल सुप्रिय से मुलाकात की. आईएसपी से जुड़ी समस्याओ पर चर्चा की गयी. पेंशन, डिप्लोमा इंजीनियरों के पदनाम जूनियर इंजीनियर और ठेका श्रमिको को केन्द्र सरकार निर्धारित न्यूनतम मजदूरी भुगतान आदि को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. यूनियन नेतआओं ने उनसे आग्रह किया कि वे उनकी मांगो को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक पहुंचाकर उस पर कार्रवाई कराने का प्रयास करे.
अन्यथा सेल के आईएसपी तथा आरएनआईएल ईकाई के लोक सभा क्षेत्र में लोक सभा चुनाव में परिणाम भुगतना पड़ेगा. श्री सुप्रिय ने इस्पात मंत्री चौधरी विरेन्द्र सिंह से फोन से बातचीत की. मंत्री श्री सिंह ने श्री सुप्रिय को 28 फरवरी को उक्त मुद्दों को लेकर मिलने के लिये बुलाया. बीआईकेएस (बीएमएस) अध्यक्ष कमल सिंह, उपाध्यक्ष अजय सिंह, महामंत्री दीपक सिंह, अमित सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें