आसनसोल : शिल्पांचल में जश्न का माहौल, विजय जुलूस

आसनसोल : मंगलवार की अहले सुबह भारतीय वायू सेना द्वारा पाक अधिकृत कशमीर क्षेत्र में जैश ए मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने को लेकर पूरे शिल्पांचल में मंगलवार को जश्न मनाया गया. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर नागरिकों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोडे, ढोल नगाड़े के साथ पदयात्राएं निकाली गई. मिठाईयां बांटी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2019 5:31 AM
आसनसोल : मंगलवार की अहले सुबह भारतीय वायू सेना द्वारा पाक अधिकृत कशमीर क्षेत्र में जैश ए मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने को लेकर पूरे शिल्पांचल में मंगलवार को जश्न मनाया गया. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर नागरिकों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोडे, ढोल नगाड़े के साथ पदयात्राएं निकाली गई. मिठाईयां बांटी. शिल्पांचल भारत माता के जयकारों से गूंज उठा.
आसनसोल बाजार भाजपा कार्यालय से देर संध्या कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाडे के साथ राष्ट्रीय ध्वज के साथ पदयात्रा निकाली. इसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक शामिल हुए. पार्टी कार्यालय से हॉट्टन रोड होते हुए गाजे बाजे के साथ कार्यकर्ता वापस पार्टी कार्यालय को लौट गये. कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का झंड़ा जलाया और भारत माता की जय के नारे लगाये. रेलपार धदका स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो सजाकर पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हुए हमले के समर्थन में खुशी मनायी.
मंडल कार्यकर्ता बापी साहा, मोहन महतो, कमल भद्र, किशोर कुशवाहा आदि उपस्थित थे. भाजपा आसनसोल बाजार कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो सजाये और जय हिंद के नारे लगाये. कार्यकर्ताओं ने राहगीरों, वाहन चालकों और स्थानीय लोगों के बीच मिठाई और लड्डू बांटे. भाजपा ओबीसी मोर्चा के शंकरचौधरी, मंडल महासचिव सुदीप चौधरी, कुंदन ठाकुर, सुजीत ठाकुर आदि उपस्थित थे. श्री चौधरी ने कहा कि दुश्मन देश को देश के वायु सेना ने करारा जवाब दिया है. जिलाध्यक्ष लखन घुरूई ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ढृढ इच्छा शक्ति के दम पर पाक में छिपे आतंकियों को सबक सिखाया है और पुलवामा हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों के मौत का बदला लिया है.
कल्याणपुर हाउजिंग कॉलोनी में रैली, बांटी मिठाइयां : आसनसोल. पाकिस्तान में हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर खुशी मनाते हुए कल्याणपुर हाउजिंग कॉलोनी में स्थानीय नागरिकों ने रैली निकाली. कॉलोनी के सैकड़ों लोग इसमें शामिल थे. भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से इलाका गूंज उठा.
शुभाशीष दास, सुब्रत दास, जय दत्ता, अनिक मुखर्जी, कौशिक मजूमदार, सोनू सरकार आदि ने नेतृत्व दिया. रैली हाउजिंग इलाके की परिक्रमा कर कॉलोनी मोड़ पर आकर समाप्त हुयी. जहां मिठाईयां बांटी गयी. श्री सरकार ने बताया कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जावनों के तेरहवीं पर उनकी मौत का बदला लेकर भारत ने पूरे विश्व को यह संदेश दिया है कि छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं. हर भारतीयों के लिए गर्व का दिन है.
बराकर में भाजपा कर्मियों का विजय जुलूस
बराकर. पुलवामा में हुए आतंकी हमले के प्रतिवाद में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में हुए सर्जिकल स्ट्राइक करने तथा इसमें तीन सौ आतंकवादियों के मारे जाने की खुशी में मंगलवार को बराकर में भाजपा कुल्टी मंडल एक के अध्यक्ष बबलू पटेल के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाला गया. भाजपा कर्मियों ने पाकिस्तान के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की. एयरफोर्स तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद तथा भारत माता जिंदाबाद के भी नारे लगे. जुलूस में शामिल अधिसंख्य कर्मी हाथों में तिरंगा ले रखा था. बासु प्रियंका ,पिंटू कुमार, प्रेमदेव दास, राजू यादव, कमल अग्रवाल, संजय रवानी, गुड्डू मंडल, अमित साव आदि शामिल थे.
सीतामपुर-नियामतपुर में भी तिरंगे के साथ जश्न
धेमोमेन. भारतीय वायूसेना के सर्जिकल स्ट्राइक में तीन सौ आतंकवादियों की मौत की खुशी में सीतारामपुर तथा नियामतपुर में युवकों ने विजय जुलूस निकाले तथा भारतीय सेना के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. उन्होंने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाये तथा विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया.
अधिसंख्य के हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लहरा रहे थे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को समझ में आ जानी चाहिए कि यह सिर्फ आतंकियों पर हमला था. भारतीय सेना चाहती तो पाकिस्तानी सेना को भी अपना निशाना बना सकती थी. इस हमले के बाद भी पाक आतंकियों का समर्थन बंद करें.

Next Article

Exit mobile version