पुलिस ने भाजपा का जुलूस रोका जाम किया एनएच, 29 गिरफ्तार

बर्दवान : बर्दवान. पुलिस ने भाजपा का जुलूस रोका रविवार दोपहर बर्दवान नगर में तेजगंज के नजदीक दुर्गापुर एक्सप्रेसवे के मीरछोबा इलाके में भाजपा ने सड़क जाम कर दिया. कुछ देर बाद ही बर्दवान थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और 29 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया. उनकी रिहाई के लिए बर्दवान थाने में भाजपा कार्यकर्ताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2019 4:08 AM
बर्दवान : बर्दवान. पुलिस ने भाजपा का जुलूस रोका रविवार दोपहर बर्दवान नगर में तेजगंज के नजदीक दुर्गापुर एक्सप्रेसवे के मीरछोबा इलाके में भाजपा ने सड़क जाम कर दिया. कुछ देर बाद ही बर्दवान थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और 29 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया. उनकी रिहाई के लिए बर्दवान थाने में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
बाद में उनके रिहा होने पर भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप नंदी को माला पहनाने के बाद पुलिस लाईन से घौडदौडचटी तक जुलूस निकाला गया. दुर्गापुर से एक वाहन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तथा विधायक दिलीप घोष बर्दवान नगर में पहुंचे. पार्टी कार्यालय में समर्थकों के साथ बातचीत की.
इसके बाद उनकी आगुवाई में बाइक जुलूस कंकालेश्वरी मंदिर की ओर रवाना हुआ. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष राष्ट्रीय राजमर्ग पर पहुंचे तो तेजगंज में डीएसपी ( मुख्यालय) सौभिक पात्र की आगुवाई में बर्दवान थाने के आईसी तुषारकांति कर सहित काफी संख्या में पुलिस मौजूद रही. अधिकतर बाइकसवारों के सिर पर हेलमेट नहीं था.
इस स्थिति में तेजगंज में जुलूस के पहुंचते ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया. वहां बहस होने के बाद पुलिस के साथ धक्कामुक्की और हाथापाई हुई. पुलिस के कार्यकर्ताओं को बताया कि यह जुलूस आयोजन करने के लिए कोई आवेदन नहीं किया। इस दौरान एनएच पर जुलूस करने नहीं करने दिया जायेगा. इसके बाद दिलीप घोष के वाहन को कोलकाता रवाना कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version