आसनसोल जिला अस्पताल में भरती, नहीं दे सकी परीक्षा
Advertisement
प्रश्नपत्र मिलते ही परीक्षार्थी हुई अचेत
आसनसोल जिला अस्पताल में भरती, नहीं दे सकी परीक्षा इतिहास, गणित की परीक्षा में कुछ आसान, कुछ कठिन प्रश्न आसनसोल : पश्चिम बंग माध्यमिक शिक्षा पर्षद संचालित उच्च माध्यमिक परीक्षा में मंगलवार को कला संकाय में इतिहास तथा विज्ञान व वाणिज्यिक संकाय में गणित की परीक्षा जिले के 84 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुयी. […]
इतिहास, गणित की परीक्षा में कुछ आसान, कुछ कठिन प्रश्न
आसनसोल : पश्चिम बंग माध्यमिक शिक्षा पर्षद संचालित उच्च माध्यमिक परीक्षा में मंगलवार को कला संकाय में इतिहास तथा विज्ञान व वाणिज्यिक संकाय में गणित की परीक्षा जिले के 84 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुयी. आसनसोल सर्किल में परीक्षार्थियों की उपस्थिति 10849 तथा अनुपस्थिति 214 रही. जिसमें व्यॉयज परीक्षार्थियों की उपस्थिति 4897 तथा अनुपस्थिति 115 थी. गर्ल्स परीक्षाथर्यों की उपस्थिति 5962 तथा अनुपस्थिति 99 दर्ज की गयी.
हीरापुर सर्किल के श्री गुरूनानक गर्ल्स हाई स्कूल की कला संकाय की परीक्षार्थी सुमना साव इतिहास का प्रश्नपत्र मिलने के बाद 11.40 बजे अचेत होकर गिर पड़ी. परीक्षा केन्द्र पर शिक्षको ने कुछ देर तक परीक्षार्थी के होश में आने का इंतजार किया. बाद में मेडिकल टीम के दिशा निर्देश पर उसे आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया. चिकित्सको ने उसे आराम करने की सलाह दी. जिसके कारण वह परीक्षा नहीं दे पायी.
दुर्गापुर सर्किल में परीक्षार्थियों की उपस्थिति 6982 तथा अनुपस्थिति 130 दर्ज की गयी. जिसमें व्यॉयज परीक्षार्थियों की उपस्थिति 3709 तथा अनुपस्थिति 73 रही. गर्ल्स परीक्षार्थियो की उपस्थिति 3973 तथा अनुपस्थिति 57 रही. जिला संयोजक राजीव बनर्जी ने बताया कि आसनसोल सर्किल में एक परीक्षार्थी की तबीयत बिगड़ने के कारण आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल कराया. बाकी सब कुछ समान्य रहा.
एमसीटी हीरापुर गर्ल्स परीक्षा केन्द्र में श्रीगुरूनानक गर्ल्स स्कूल की परीक्षार्थी नेहा कुमारी ने बताया कि इतिहास की परीक्षा के प्रश्न ठीक थे. दीर्घउत्तरीय प्रश्न अच्छे थे. लेकिन लघु उत्तरीय प्रश्न थोड़े कठिन थे. परीक्षार्थी प्रीति कुमारी ने बताया कि इतिहास की परीक्षा में दीर्घ उत्तरीय प्रश्न आसान थे. लेकिन लघु उत्तरीय प्रश्न कठिन थे.एमसीक्यू के प्रश्न भी थोड़े अनकॉमन थे. प्रश्नपत्र पाठ्यक्रम से दिये गये थे.
पश्चिम वर्दवान स्टूडेट्स लाइब्रेरी को-ऑर्डिनेशन कमेटी (हीरापुर ब्लॉक) ने मंगलवार को उच्च माध्यमिक परीक्षा केन्द्र बर्नपुर गर्ल्स स्कूल परीक्षा केन्द्र में परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियो के बीच शरबत वितरण किया. साथ ही परीक्षार्थियो को कॉपी तथा मैगजीन बांटी गई. आसनसोल सॉउथ ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष उत्पल सेन, राखी मुखर्जी, सुब्रत हाजरा तथा लाइब्रेरी के स्टूडेंट्स शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement