घर में आग लगने से महिला की मौत
कुल्टी : स्थानीय रांचीग्राम मेथोडिस्ट चर्च के निकट शिक्षक जनार्दन तिवारी के घर में आग लगने से उनकी पत्नी रामवती देवी (58) की मौत घर के अंदर ही हो गयी. जबकि स्थानीय युवकों ने जान पर खेल कर उनकी पुत्रवधू तथा पोते को बचा लिया. दमकल विभाग के कर्मियों के विलंब से आने के कारण […]
कुल्टी : स्थानीय रांचीग्राम मेथोडिस्ट चर्च के निकट शिक्षक जनार्दन तिवारी के घर में आग लगने से उनकी पत्नी रामवती देवी (58) की मौत घर के अंदर ही हो गयी. जबकि स्थानीय युवकों ने जान पर खेल कर उनकी पुत्रवधू तथा पोते को बचा लिया. दमकल विभाग के कर्मियों के विलंब से आने के कारण घर पूरी तरह जल गया. श्री तिवारी बालतोड़िया स्थित लोहिया विद्यपीठ के शिक्षक हैं. घटना के समय वे स्कूल में थे.
दोपहर में पड़ोसियों ने देखा कि श्री तिवारी के घर से अत्यधिक धुआं निकल रहा है. श्री तिवारी ता उनका इकलौता पुत्र सोनू तिवारी घर में नहीं था. कुछ ही देर बाद आग की लपटें निकलने लगी. पड़ोसियोंम ने पानी तथा बालू से आग बुझाने की कोशिश की. इसकी सूचना श्री तिवारी, कुल्टी थाना पुलिस तथा दमकल विभाग को दी गयी.
आरोप है कि सूचना देने के 35 मिनट बाद पुलिस अधिकारी तथा सवा घंटे बाद दमकलकर्मी पहुंचे. इधर, पड़ोसियों ने जान जोखिम में डाल कर घर का दरवाजा तोड़ा. एक कमरे में श्री तिवारी की पुत्रवधू बेहोश होकर चार माह के शिशु के साथ पड़ी है. लोगों ने खिड़की तोड़कर चार माह के शिशु को बाहर निकाला.