बलरामपुर में पांच गन के साथ एक गिरफ्तार
झारखंड सीमा पर पूछताछ के दौरान भाग निकला एक बदमाश पुरुलिया जिला कोर्ट में पेश कर पुलिस ने लिया रिमांड पर, पूछताछ जारी संसदीय चुनाव से पहले हथियार तस्करी के तलाशे जा रहे राजनीतिक तार आद्रा : पुरुलिया जिले के बलरामपुर थाना पुलिस ने पांच गन और चार कारतूस के साथ झारखंड सीमा के कोरानी […]
झारखंड सीमा पर पूछताछ के दौरान भाग निकला एक बदमाश
पुरुलिया जिला कोर्ट में पेश कर पुलिस ने लिया रिमांड पर, पूछताछ जारी
संसदीय चुनाव से पहले हथियार तस्करी के तलाशे जा रहे राजनीतिक तार
आद्रा : पुरुलिया जिले के बलरामपुर थाना पुलिस ने पांच गन और चार कारतूस के साथ झारखंड सीमा के कोरानी मोड़ पर स्थानीय निवासी अजीत सिंह सरदार को गिरफ्तार किया. जबकि उसका सहयोगी मधु सिंह सरदार भाग निकला. पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) विद्युत तरफदार ने बताया कि आरोपी को बुधवार को पुरुलिया जिला अदालत में पेश किया गया. सीजेएम कोर्ट ने उसकी जमानत खारिज कर पुलिस रिमांड में भेज दिया. जल्द ही मधु को गिरफ्तार किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि दोनों हथियार तस्कर हैं. झारखंड से हथियार की खेप लेकर बलरामपुर में घुस रहे थे. चुनाव से पहले इतने हथियार की आवक के बारे में उससे पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि इससे पहले पंचायत चुनाव के दौरान बलरामपुर प्रखंड में राजनीतिक संघर्ष में तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत हुई थी. राजनीतिक तौर पर इसे संवेदनशील प्रखंड माना जा रहा है. पुलिस इसके राजनीतिक तार भी तलाश रही है.