बांकुड़ा में विस्फोटकों का जखीरा जब्त

एक क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट, 800 एल्युमीनियम डेटोनेटर व 200 पावर जेल बरामद एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार बांकुड़ा : जिला पुलिस ने इंदपुर थाना अंतर्गत बोगा ग्राम से सीताराम मंडल नाम के व्यक्ति के घर से विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने सीताराम मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. बांकुड़ा एसपी कोटेश्वर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2019 2:06 AM

एक क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट, 800 एल्युमीनियम डेटोनेटर व 200 पावर जेल बरामद

एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार
बांकुड़ा : जिला पुलिस ने इंदपुर थाना अंतर्गत बोगा ग्राम से सीताराम मंडल नाम के व्यक्ति के घर से विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने सीताराम मंडल को गिरफ्तार कर लिया है.
बांकुड़ा एसपी कोटेश्वर राव के अनुसार, इंदपुर के बोगा गांव से सीताराम मंडल नाम के व्यक्ति के घर से रात में तलाशी के दौरान 800 एल्युमीनियम डेटोनेटर और 200 विस्फोटक पावर जेल बरामद हुए. एक क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट भी घर से जब्त किया गया. लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही बांकुड़ा जिला पुलिस की तरफ से अवैध हथियारों एवं विस्फोटक सामग्रियों के खिलाफ अभियान चलाया गया है. इससे पहले बृहस्पतिवार को सालतोड़ा थाना इलाके के केसातोड़ा से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री जब्त की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version