एकादशी पर निकली 210 महिलाओं की निशान यात्रा

दुर्गापुर : विधाननगर स्थित सागरभांगा जोनल सेंटर स्थित दुर्गापुर सेवा समिति की ओर से हर वर्ष की भांति इस बार भी फाल्गुन सुधी एकादशी के मौके पर धार्मिक उत्सव का आयोजन किया गया. बिधाननगर के राम मंदिर इलाके से 201 महिलाओं द्वारा निशान यात्रा निकाली गई जो मोचीपाड़ा, सागरभंगा होते हुए जोनल सेंटर पहुंची. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2019 3:18 AM
दुर्गापुर : विधाननगर स्थित सागरभांगा जोनल सेंटर स्थित दुर्गापुर सेवा समिति की ओर से हर वर्ष की भांति इस बार भी फाल्गुन सुधी एकादशी के मौके पर धार्मिक उत्सव का आयोजन किया गया.
बिधाननगर के राम मंदिर इलाके से 201 महिलाओं द्वारा निशान यात्रा निकाली गई जो मोचीपाड़ा, सागरभंगा होते हुए जोनल सेंटर पहुंची. इसके पश्चात भजन संध्या का आयोजन किया गया जहां कोलकाता की भजन गायिका पायल चक्रवर्ती मौजूद थी. इसके अलावा रानीगंज रानी सती दादी मंडली, बर्दवान श्याम मंडल के कलाकारों ने हिस्सा लिया.
सेवा समिति के चेयरमैन शंकरलाल अग्रवाल, सचिव राकेश भट्टड ने बताया कि धर्म के प्रसार के साथ साथ होली मिलन के पूर्व समिति द्वारा एकादशी के मौके पर भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इसके अलावा बेनाचिटी के लक्ष्मी नारायण मंदिर से भी निशान यात्रा निकली थी.
मौके पर समिति के कोषाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, सचिव अरुण सराया, मनोज अग्रवाल, नवनीत अग्रवाल, बंटी राजोरिया, दीपू अग्रवाल, विनय अग्रवाल, बनवारी खेतान, सज्जन खेतान, मनोज गर्ग, अरुण अग्रवाल, रितेश अग्रवाल इत्यादि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version