छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान
बर्दवान : मेमारी थाना अंतर्गत बामुनिया मै प्यार मै प्रतारित न एक कालेज छात्रा साथी दे (20) ने गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मंतेश्वर कालेज में प्रथम वर्ष की छात्रा थी. मृतका के पिता टुटुल दे शिकायत किया कि पड़ोसी युवक राना दे से प्यार होने पर 2017 में रजिस्ट्री शादी की थी.पेशे […]
बर्दवान : मेमारी थाना अंतर्गत बामुनिया मै प्यार मै प्रतारित न एक कालेज छात्रा साथी दे (20) ने गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मंतेश्वर कालेज में प्रथम वर्ष की छात्रा थी. मृतका के पिता टुटुल दे शिकायत किया कि पड़ोसी युवक राना दे से प्यार होने पर 2017 में रजिस्ट्री शादी की थी.पेशे से राना दे मेमारि थाने में सिविक पुलिस में कार्यरत है. पिता ने आरोप लगाया कि इस मुद्दे पर मंतेश्वर थाने में शिकायत दर्ज करने जाने पर थाना के कार्यरत अफिसर ने इंकार किया.